नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के कोतवाली सेक्टर 39 के सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव के गेट नंबर-2 के पास युवक की धारदार हथियार से 22 दिसंबर 21 को हमला कर हत्या कर दी गई. इस हत्या के मामले में तीन माह से फरार चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी को सेक्टर-39 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों मोहित और मोहन पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
नोएडा पुलिस 15 हजार रुपये का इनामी रिंकू को पुलिस ने महामाया फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया है. रिंकू पर आरोप है कि उसने 22 दिसंबर 2021 को हाजीपुर सोसायटी गेट नंबर दो सैक्टर 104 के सामने पुराने विवाद को लेकर मोहित और मोहन के साथ मिलकर शाहजहांपुर निवासी राम सिंह की धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी थी. 32 वर्षीय राम सिंह दर्जी का काम करता था. राम सिंह शादीशुदा नहीं था, वह पिछले काफी समय से नोएडा में एक विधवा महिला के साथ रह रहा था. महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है. महिला के दोनों भाई मोहित, मोहन और साला रिंकू की काफी बदनामी हो रही थी, जिस पर तीनों ने पहले अपने सम्बंधी विधवा महिला और राम सिंह को अलग करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाये, तब तीनों ने राम सिंह को रास्ते से हटाने का निश्चय किया.
तीनों ने मिलकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करके राम सिंह की हत्या कर दी. आरोपियों ने शव को सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर गांव के गेट नंबर-2 के पास सड़क पर फेंक दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जांच के दौरान पुलिस को विधवा महिला उसके करीबियों पर शक हुआ और महिला से पूछताछ करने के बाद मोहित, मोहन निवासीगण जलालाबाद और सुभाष नगर बरेली निवासी रिंकू को नामजद किया गया था.
15 हजार रुपये के इनामी की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिश्नल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने घटना के 15 घंटे बाद ही आरोपी मोहित और मोहन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इस मामले में सुभाष नगर बरेली निवासी रिंकू तभी से फरार चल रहा था. उसके उपर 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. रविवार को पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के महामाया फ्लाईओवर के नीचे से वांछित आरोपी रिंकू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप