नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान देखा जाए तो बहुत से ऐसे लोग हैं जो महामारी की आड़ में गोरख धंधा चला रहे हैं. वहीं कुछ लोगों द्वारा ठगी करने का भी काम किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर आया है. जहां पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है. जिसके जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर तमाम महामारी के दौरान उपयोग में आने वाली वस्तु को देने की बात सोशल मीडिया पर फैला रखा था.
जिस पर संपर्क करने पर आरोपी द्वारा अपने अकाउंट में पैसे मंगवा लिए जाते थे और फिर मोबाइल को बंद कर दिया जाता था. लोगों के साथ ठगी करके उनका पैसा हड़प लिया जाता था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया है.
ऑक्सीजन के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस के जरिए ऑक्सीजन के नाम पर पैसे अपने खाते में मंगवाकर ठगी करने वाला 1 शातिर अभियुक्त विशाल सिंह उर्फ निशांत को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल फोन बरामद हुए है.
इस संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त विशाल उर्फ निशांत गाजियाबाद में रहकर अपने मोबाइल नम्बरों को ऑक्सीजन सिलेंडर/ऑक्सीजन कंसट्रेटर एवं कोविड महामारी में लाभदायक विभिन्न दवाइयां ऑनलाइन माध्यम से बेचने हेतु विभिन्न व्हाटसएप ग्रुप, सोशल मीडिया पर डाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:-रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर ठगी, MP के रीवा से आरोपी गिरफ्तार
जिनपर जरुरतमंद लोग सामान के लिए फोन करते थे. अभियुक्त जरूरतमंद लोगों से 20,000 से 1,00,000 रुपये अपने खाते में मंगवा लेता था, तथा उसके बदले में किसी भी तरह का सामान नहीं देता था और फोन नंबर या तो बदल देता था या कुछ समय के लिए बंद कर देता था. आरोपी के खिलाफ धारा 420/406 आईपीसी व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज किया गया है.