नई दिल्ली/नोएडाः कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और लॉकडाउन (lockdown) में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से देह व्यापार (Online prostitution) का कारोबार करने वाले गैंग का भंडाफोड़ एएचटीयू (Anti Human Trafficking Unit ) पुलिस टीम ने किया है. पुलिस ने सेक्टर-56 स्थित गेस्ट हाउस में छापा मारकर, दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो महिलाओं को हिरासत में भी लिया गया है. इनके पास से पुलिस ने कार, मोबाइल और नकदी बरामद की है. वहीं, इस गैंग का मास्टरमाइंड अभी फरार है. यह गैंग दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय चल रहा था.
मेल के माध्यम से डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों द्वारा ऑनलाइन देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाल बिछाना शुरू कर दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी से लड़कियों को निर्धारित स्थान पर भेजने को कहा. मुख्य आरोपी द्वारा दो लड़कों के साथ दो महिलाओं को भेजा गया.
पुलिस द्वारा बिछाए गए जाल में चारों लोग फंस गए. इसमें दो युवकों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नेपाल निवासी बुद्धिमान लामा है, जो वर्तमान में चिराग दिल्ली में रहता है. वहीं, दूसरा आरोपी मूल रूप से पंजाब का रहने वाला मोनू है, जो वर्तमान में वसंत कुंज, दिल्ली में रहता है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने सेक्टर-56 के सी-81 स्थित गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने एक हुंडई i10 कार, तीन मोबाइल फोन और 24,930 रुपये नगद बरामद किये हैं.
ये भी पढ़ें-Noida Unlock: 21 जून से मॉल्स खुलने की उमीद, जानिए किसे मिलेगी अंदर जाने की अनुमति