ETV Bharat / crime

नरेलाः नीरज बवानिया गैंग का गुर्गा गिरफ्तार - नरेला में नीरज बवानिया गैंग का गुर्गा गिरफ्तार

नरेला थाना पुलिस ने नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. उसने बीती रात एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

Robbed car
लूटी हुई कार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:24 PM IST

नई दिल्लीः नरेला थाना पुलिस ने नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. उसने बीती रात एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह ही नरेला थाना पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनजीत के तौर पर हुई है.

नरेला में लुटेरा गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर पर वारदात को अंजाम देने की थी कोशिश
दरअसल, बीती रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना थाना एरिया से एक स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा गया. इस कमर्शियल नंबर की कार के लूट के बाद आरोपी फरार हो गए थे. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को मिल गई थी. पुलिस भी मुस्तैद थी. इस दौरान नरेला के एक मेडिकल स्टोर पर लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. वहां पर लोगों के विरोध के चलते लुटेरों को भागना पड़ा. जिस कार में लुटेरे सवार थे. उसके नंबर को पुलिस ने चेक किया, तो यह वही लूटी हुई कार निकली. दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर्स पर मुस्तैदी बढ़ा दी. पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए लुटेरे दिल्ली को पार नहीं कर पाए. सुबह पुलिस को भनक लगी कि लूटी गई कार नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र रोड पर है. वहां पुलिस ने इन लुटेरों को घेरा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. उस फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इस दौरान एक लुटेरा मौके से फरार हो गया और दूसरे लुटेरे को पकड़ लिया गया.

पुलिस कर रही है पूछताछ
फिलहाल, नरेला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके पास से बीती रात लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरी दिल्लीः 2 थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में लूट के आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्लीः नरेला थाना पुलिस ने नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे को गिरफ्तार किया है. उसने बीती रात एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सुबह ही नरेला थाना पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनजीत के तौर पर हुई है.

नरेला में लुटेरा गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर पर वारदात को अंजाम देने की थी कोशिश
दरअसल, बीती रात बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना थाना एरिया से एक स्विफ्ट डिजायर कार को लूटा गया. इस कमर्शियल नंबर की कार के लूट के बाद आरोपी फरार हो गए थे. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को मिल गई थी. पुलिस भी मुस्तैद थी. इस दौरान नरेला के एक मेडिकल स्टोर पर लुटेरों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई. वहां पर लोगों के विरोध के चलते लुटेरों को भागना पड़ा. जिस कार में लुटेरे सवार थे. उसके नंबर को पुलिस ने चेक किया, तो यह वही लूटी हुई कार निकली. दिल्ली पुलिस ने सभी बॉर्डर्स पर मुस्तैदी बढ़ा दी. पुलिस की मुस्तैदी को देखते हुए लुटेरे दिल्ली को पार नहीं कर पाए. सुबह पुलिस को भनक लगी कि लूटी गई कार नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र रोड पर है. वहां पुलिस ने इन लुटेरों को घेरा, तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. उस फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे. इस दौरान एक लुटेरा मौके से फरार हो गया और दूसरे लुटेरे को पकड़ लिया गया.

पुलिस कर रही है पूछताछ
फिलहाल, नरेला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पूछताछ जारी है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन्होंने और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है. इसके पास से बीती रात लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तरी दिल्लीः 2 थानों के ज्वाइंट ऑपरेशन में लूट के आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.