नई दिल्लीः द्वारका जिले की पुलिस रेग्युलर पुलिसिंग के साथ लीक से हटकर भी पुलिसिंग में लगी रहती है. पुलिसकर्मियों को बेहतर काम के लिए प्रेरित करने के लिए अधिकारी भी लगे रहते हैं. इसी कड़ी में डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के निर्देश पर जिले के एमपीवी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किये गए उत्कृष्ट कार्य के लिए मिठाईयां देकर प्रोत्साहित किया गया.
डीसीपी के अनुसार, द्वारका पुलिस जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से ऑपेरशन वर्चस्व के तहत लगातार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने की कोशिश में है, जिससे आम जन-मानस में सुरक्षा की भावना के साथ पुलिस के प्रति भरोसा बढ़े. डीसीपी के अनुसार, पुलिसकर्मियों के कामों की सराहना और उनके लिए सुविधाओं को बढ़ाने से अन्य कर्मी भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित होंगे.