नई दिल्लीः पुलिस से बचने के लिए मां और बेटे ने मिलकर साजिश रची. मां ने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट 20 दिन पहले दर्ज कराई थी. आरोपी बेटा मोबाइल लूटकर बेलदारी करने वालो को बेचता था. उसको लाहौरी गेट के चर्च मिशन चौकी की पुलिस टीम ने सरेआम मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान पुलकित गुप्ता और उसके साथी की आकाश के रूप में हुई है.
13 मामलों में है शामिल
पुलिस के अनुसार, चौकी इंचार्ज मनमीत मलिक, एएसआई सुनील और कांस्टेबल मोनित की टीम ने मोबाइल लूटकर भाग रहे दोनों युवकों को करीब 150 मीटर तक पीछा करने के बाद पकड़ लिया. साथ ही लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है. जब पूछताछ हुई, तो पता चला की पुलकित पहले से 13 मामलों में शामिल है. वह स्नेचिंग और चोरी की वारदात को अंजाम देता है.
ये भी पढ़ेंःसरकार के एक साल पर सीएम केजरीवाल ने गिनाए काम, मांगा दिल्लीवालों का आशीर्वाद
मां ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
पुलिस को जांच में पता चला की 27 जनवरी को पुलकित की मां ने लाहौरी गेट थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था, जिससे की पुलिस से पुलकित को बचाया जा सके. मां की यह आइडिया फेल हो गया. पुलिस को पता चला की पुलकित मोबाइल लूटकर सामान ढोने वाले बेलदारों को सस्ते कीमत पर बेच दिया करता था.