ETV Bharat / crime

सारण जहरीली शराबकांड में 7 की मौत, 25 की गई आंखों की रोशनी, जांच में मिला मेथनॉल पॉइजन - Hooch tragedy in Chapra

बिहार के सारण में जहरीली शराब केस( Poisonous Liquor case in Saran) में अब तक 7 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार व्यक्तियों में मेथनॉल पॉइजन पाए जाने की जानकारी सामने आ रही है. पढ़ें पूरी खबर-

सारण जहरीली शराबकांड में 7 की मौत
सारण जहरीली शराबकांड में 7 की मौत
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 9:33 AM IST

सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद सारण में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो (Hooch tragedy in Chapra) रहीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक 25 लोगों के आंखों की रोशनी शराब पीने से चली गई है. मिल रही खबर के मुताबिक अब तक कुल 7 लोगों की मौत हुई है. 4 की मौत पहले हुई थी. जबकि 2 की रास्ते में पटना के पीएमसीएच (Refer to PMCH from Saran) लाते वक्त हो गई थी वहीं, एक की मौत PMCH में हुई है. एक जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार लोगों में मेथनॉल पॉइजन पाये जाने की जानकारी मिल रही है. अभी इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

इन मरीजों को लाया गया PMCH

  1. कमल महतो (52 वर्ष) रास्ते में लाते वक्त मौत
  2. उपेन्द्र महतो (30 वर्ष)
  3. सकलदीप महतो (35वर्ष) PMCH में मौत
  4. देवानंद महतो (35 वर्ष)
  5. ओमनाथ महतो (26 वर्ष) PMCH में मौत
  6. प्रेम महतो (30 वर्ष)
  7. चंद्रेश्वर महतो (45 वर्ष)
  8. जानीलाल महतो (40 वर्ष)
  9. भोली महतो (45 वर्ष)
  10. जयलाल महतो (44 वर्ष)
  11. चंद्रेश्वर महतो S/O बिलाल महतो (47 वर्ष)

25 लोगों के आंखों की गई रोशनी: लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए छपरा और पटना रेफर किया गया है. इस दौरान 4 लोगों की मौत छपरा में ही हो गई. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन अस्पतालों की ओर भागे. दारू सस्ती कर देने की वजह से लोगों ने खूब पिया. उसका नतीजा था कि लोग बीमार पड़ गए. सुबह लोगों ने नहीं दिखने की शिकायत की. उल्टी और चक्कर भी आने लगे. छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.

'दारू एकदम सस्ता कर दिया था. सब लोग जाकर पीने लगे. जिन्होंने शराब पी उसकी तबीयत सुबह तक बिगड़ने लगी. सुबह लोग बोलने लगे भाई हमको नहीं दिखाई दे रहा है. फुलवरिया गांव के दो आदमी कमल महतो और चंदन कुमार घर पर ही खत्म हो गए थे. जो लोग सुबह पिए हैं उनको अब असर कर रहा है. 20 से ज्यादा लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है': स्थानीय, फुलवरिया गांव

जिलाधिकारी सारण ने बताया कि कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ पिया था. जिसके चलते कई लोग बीमार हो गए. सबका इलाज चल रहा है. दो लोगों के मौत जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. मेडिकल टीम को फुलवरिया गांव में भेजकर जांच करवा रहे हैं. अब तक पीएमसीएच में इलाज के दौरान तीन की मौत हुई है. इसमें अबतक 7 लोगों की जान चली गयी है.

'हमने गांव में मेडिकल टीम भेजी है. ताकि घरों में जो बीमार हो उसका इलाज किया जा सके. दो लोंगों के मरने की सूचना हमें मिली है. 5 लोग अस्पताल में आए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है'- राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण

सारण: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद सारण में जहरीली शराब पीने से लगातार मौतें हो (Hooch tragedy in Chapra) रहीं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक 25 लोगों के आंखों की रोशनी शराब पीने से चली गई है. मिल रही खबर के मुताबिक अब तक कुल 7 लोगों की मौत हुई है. 4 की मौत पहले हुई थी. जबकि 2 की रास्ते में पटना के पीएमसीएच (Refer to PMCH from Saran) लाते वक्त हो गई थी वहीं, एक की मौत PMCH में हुई है. एक जांच रिपोर्ट के मुताबिक बीमार लोगों में मेथनॉल पॉइजन पाये जाने की जानकारी मिल रही है. अभी इस मामले में आधिकारिक बयान आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- ड्राई स्टेट बिहार में कथित जहरीली शराब से 25 लोगों की आंखों की रोशनी गई, 7 की मौत

इन मरीजों को लाया गया PMCH

  1. कमल महतो (52 वर्ष) रास्ते में लाते वक्त मौत
  2. उपेन्द्र महतो (30 वर्ष)
  3. सकलदीप महतो (35वर्ष) PMCH में मौत
  4. देवानंद महतो (35 वर्ष)
  5. ओमनाथ महतो (26 वर्ष) PMCH में मौत
  6. प्रेम महतो (30 वर्ष)
  7. चंद्रेश्वर महतो (45 वर्ष)
  8. जानीलाल महतो (40 वर्ष)
  9. भोली महतो (45 वर्ष)
  10. जयलाल महतो (44 वर्ष)
  11. चंद्रेश्वर महतो S/O बिलाल महतो (47 वर्ष)

25 लोगों के आंखों की गई रोशनी: लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए छपरा और पटना रेफर किया गया है. इस दौरान 4 लोगों की मौत छपरा में ही हो गई. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी. तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन अस्पतालों की ओर भागे. दारू सस्ती कर देने की वजह से लोगों ने खूब पिया. उसका नतीजा था कि लोग बीमार पड़ गए. सुबह लोगों ने नहीं दिखने की शिकायत की. उल्टी और चक्कर भी आने लगे. छपरा सदर अस्पताल पहुंचे तो कुछ लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.

'दारू एकदम सस्ता कर दिया था. सब लोग जाकर पीने लगे. जिन्होंने शराब पी उसकी तबीयत सुबह तक बिगड़ने लगी. सुबह लोग बोलने लगे भाई हमको नहीं दिखाई दे रहा है. फुलवरिया गांव के दो आदमी कमल महतो और चंदन कुमार घर पर ही खत्म हो गए थे. जो लोग सुबह पिए हैं उनको अब असर कर रहा है. 20 से ज्यादा लोगों को दिखाई नहीं दे रहा है': स्थानीय, फुलवरिया गांव

जिलाधिकारी सारण ने बताया कि कुछ लोगों ने जहरीला पदार्थ पिया था. जिसके चलते कई लोग बीमार हो गए. सबका इलाज चल रहा है. दो लोगों के मौत जहरीला पदार्थ पीने से हुई है. मेडिकल टीम को फुलवरिया गांव में भेजकर जांच करवा रहे हैं. अब तक पीएमसीएच में इलाज के दौरान तीन की मौत हुई है. इसमें अबतक 7 लोगों की जान चली गयी है.

'हमने गांव में मेडिकल टीम भेजी है. ताकि घरों में जो बीमार हो उसका इलाज किया जा सके. दो लोंगों के मरने की सूचना हमें मिली है. 5 लोग अस्पताल में आए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है'- राजेश मीणा, जिलाधिकारी, सारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.