नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक चोरी की स्कूटी, एक चोरी का मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमन के तौर पर हुई है.
मंडावली क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामले को देखते हुए मयूर विहार एसीपी सचिन सिंघल के सुपरविजन में एसएचओ मंडावली प्रशांत कुमार ने हेड कॉन्स्टेबल सचिन सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रेमपाल, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र, कॉन्स्टेबल दीपक की एक टीम का गठन किया.
टीम ने सिविल ड्रेस में इलाके के एक्टिव ऑटो लिफ्टर के बारे में जानकारी इकट्ठा की. गुप्त सूचना पर इस टीम ने मंडावली के मोहम्मदी चौक के पास से अमन को गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके पास से एक चाकू, एक चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर कृष्णानगर इलाके से एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई.
यह भी पढ़ेंः-हौज काजीः मोबाइल छीन कर भाग रहे तीन स्नैचर को पुलिस ने पकड़ा
नशे की लत ने बनाया अपराधी
अमन ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह तीसरी तक पढ़ाई करने के बाद गलत संगत में आ गया. जहां उसे नशे की लत हो गई. अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए वह चोरी करने लगा. अमन के खिलाफ पहले से चोरी के 17 मुकदमे दर्ज हैं.