ETV Bharat / crime

अवैध शराब तस्करी के मामले में हौज खास पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - हौज खास शराब तस्करी

साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के आरोप में प्रशांत अरोड़ा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से 151 बोतल शराब भी बरामद हुई है.

hauz khas liquor smuggler arrest
हौज खास शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : May 13, 2021, 12:16 AM IST

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी ब्रांड की 151 बोतल और एक कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत अरोड़ा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव फेज 2 का रहने वाला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-द्वारका: एंटी नारकोटिक्स ने बरामद किया 43 किलो गांजा, 5 आरोपी गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हौज खास थाने की पुलिस टीम को अवैध शराब के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद हौज खास थाने की पुलिस टीम दिए गए पते पर पहुंच गई. जहां उन्होंने एक हुंडई सैंटरो कार खड़ी देखी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा था. पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान प्रशांत अरोड़ा के रूप में हुई. कार की जांच करने पर उसमें हरियाणा ब्रांड के अवैध शराब की कई थैलियां मिलीं.

पुलिस ने अवैध शराब और कार को जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए हरियाणा से शराब खरीदकर दिल्ली में बेचता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के हौज खास थाने की पुलिस टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी ब्रांड की 151 बोतल और एक कार बरामद की गई है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रशांत अरोड़ा के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के छतरपुर एनक्लेव फेज 2 का रहने वाला बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः-द्वारका: एंटी नारकोटिक्स ने बरामद किया 43 किलो गांजा, 5 आरोपी गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि हौज खास थाने की पुलिस टीम को अवैध शराब के बारे में जानकारी प्राप्त हुई. जिसके बाद हौज खास थाने की पुलिस टीम दिए गए पते पर पहुंच गई. जहां उन्होंने एक हुंडई सैंटरो कार खड़ी देखी, जिसमें एक व्यक्ति बैठा था. पूछताछ करने पर व्यक्ति की पहचान प्रशांत अरोड़ा के रूप में हुई. कार की जांच करने पर उसमें हरियाणा ब्रांड के अवैध शराब की कई थैलियां मिलीं.

पुलिस ने अवैध शराब और कार को जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. निरंतर पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह लॉकडाउन का लाभ उठाते हुए हरियाणा से शराब खरीदकर दिल्ली में बेचता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.