नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा में एक मार्केट के बाहर खड़ी एक कार को गुलेल गैंग ने अपना निशाना बनाया. गैंग के सक्रिय सदस्य द्वारा पहले कार का शीशा गुलेल से तोड़ा गया. वहीं शीशा तोड़ने वाले का साथी स्कूटी से मौके पर निगरानी करने में लगा हुआ था और आम पब्लिक से लेकर पुलिस पर नजर बनाए हुए था.
शीशा तोड़ने के बाद दोनों कुछ देर के लिए गायब हो गए. कुछ देर बाद वापस आकर टूटे हुए शीशे हटा कर गाड़ी में रखे सामान को लेकर बड़े ही आसानी से फरार हो गए. वहीं वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. इस मामले में नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ेंः- नोएडा: वेस्टलैंड कंपनी के मालिक की 86 लाख की संपत्ति कुर्क
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने कि सजगता और जागरूकता से अपराध पर अंकुश पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सजगता और जागरूकता आम पब्लिक के लिए भी जरूरी है. अगर वह कहीं गाड़ी खड़ी करें, तो गाड़ी के अंदर कोई सामान खुला न रखें.
ये भी पढ़ेंः- अपराध पर लगाम लगाने का नया तरीका, पुलिस ने चोरी की सीसीटीवी फुटेज की वायरल