ETV Bharat / crime

प्रेमी संग भागी लड़की, परिवार ने रच दिया अपहरण का ड्रामा - ग्रेटर नोएडा लड़की अपहरण मामला निकला फर्जी

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर झाल से गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया था. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के गोंडा से बरामद कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला है.

ग्रेटर नोएडा लड़की अपहरण मामला निकला फर्जी
ग्रेटर नोएडा लड़की अपहरण मामला निकला फर्जी
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर झाल से गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर परिजानों ने जमकर हंगामा किया था और हाईवे भी जाम कर दिया था. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के गोंडा से बरामद कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. बुधवार को लड़की घर से निकली और रास्ते में प्रेमी से मिली. इसके बाद दोनों गाजियाबाद पहुंचे. यहां से ट्रेन पकड़कर गोंडा के लिये निकल गए. रास्ते में मथुरा के पास युवती ने मोबाइल तोड़कर सिम फेंक दिया. प्रेमी ने बाद में युवती को नया फोन और सिम दिलाया.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, बदमाशों ने किया अपहरण

वहीं, लड़की के प्रेमी के साथ भागने की खबर सुनकर घरवाले सकते में आ गये. समाज में इज्जत खराब न हो, इसके लिये अपहरण की झूठी कहानी गड़ी गई. इसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, थाने में भी प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने सर्विलांस और सूचना के आधार पर युवती को गोंडा से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस युवती और प्रेमी को लेकर नोएडा आ रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः बादलपुर थाना क्षेत्र के सादोपुर झाल से गुरुवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक 20 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया गया था. इसको लेकर परिजानों ने जमकर हंगामा किया था और हाईवे भी जाम कर दिया था. अब इस मामले में नोएडा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने लड़की को उत्तर प्रदेश के गोंडा से बरामद कर लिया है. पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवती का एक लड़के के साथ प्रेम प्रसंग था. बुधवार को लड़की घर से निकली और रास्ते में प्रेमी से मिली. इसके बाद दोनों गाजियाबाद पहुंचे. यहां से ट्रेन पकड़कर गोंडा के लिये निकल गए. रास्ते में मथुरा के पास युवती ने मोबाइल तोड़कर सिम फेंक दिया. प्रेमी ने बाद में युवती को नया फोन और सिम दिलाया.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली लड़की, बदमाशों ने किया अपहरण

वहीं, लड़की के प्रेमी के साथ भागने की खबर सुनकर घरवाले सकते में आ गये. समाज में इज्जत खराब न हो, इसके लिये अपहरण की झूठी कहानी गड़ी गई. इसके बाद घरवालों ने पुलिस थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई और हाईवे को जाम कर दिया. वहीं, थाने में भी प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस ने सर्विलांस और सूचना के आधार पर युवती को गोंडा से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस युवती और प्रेमी को लेकर नोएडा आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.