नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्धनगर कमिश्नरी (Gautam Budh Nagar Commissionerate) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार दोपहर बाद बाइक सवार तीन बदमाशों ने दादरी थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया और मौके से आसानी से फरार हो गए. वारदात के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित बॉबी ज्वेलरी शॉप में दोपहर बाद बाइक सवार तीन बदमाश आए और असलहे के साथ दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद दुकान का बाहर से शटर गिराकर, आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटना के संबंध में पड़ोस के दुकानदार ने बताया कि बदमाश आये और दुकान के संचालक के बेटे के सिर पर तमंचा रखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा बताए गए मामले में संदिग्धता पाई जा रही है. प्रति दिन दुकान 12 बजे बंद होती थी, आज बंद नहीं हुई है. पहले सामान ज्यादा जाने की बात कही गई , बाद में कम बताई जा रही है. दुकान पर 17 साल के लड़के के बैठने और मालिक के ना होने सहित तमाम कई पहलुओं पर जांच की जा रही है. लूट की घटना कुछ हद तक संदिग्ध है. मामले की जांच कर, जल्द खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार