ETV Bharat / crime

MILAP: ग्रेटर कैलाश पुलिस ने लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा - लापता बच्चों का मामला दिल्ली

दिल्ली पुलिस(Delhi police) लगातार लापता बच्चों को ढूंढकर उनके माता-पिता से मिलवा रही है. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश थाने(Greater Kailash Police Station) की पुलिस ने दो लापता नाबालिग बच्चों(two missing minor) को महज 4 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सौंप दिया है.

greater-kailash-police-find-2-missing-minor-under-milap-operation-delhi
ग्रेटर कैलाश पुलिस
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 3:36 AM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने(Greater Kailash Police Station) की पुलिस टीम ने जमरूदपुर गांव(Jamrudpur Village) से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों(two missing minor) को महज 4 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सौंपने का काम किया है. वहीं बच्चे को पाकर परिजन काफी खुश हैं और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं.

पुलिस ने लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा
साउथ दिल्ली डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर(South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन(Greater Kailash Police Station) में 14 जून को शाम 4:00 बजे दो बच्चों के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई.

कॉल की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अनिल कुमार, एएसआई पूरन चंद, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल विक्रम को शामिल किया गया. एसएचओ टीम के साथ जमरूदपुर पहुंचे और लापता बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की.



ये भी पढ़ें:-लापता 4 नाबालिग बच्चों को ढूंढ मेट्रो पुलिस ने किया बरामद


नाबालिग बच्चों के माता-पिता ने बताया कि उनकी एक 3 साल की लड़की और 2 साल का लड़का करीब शाम 4:00 बजे खेलने गए थे और वह अभी तक घर नहीं लौटे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो से बच्चों की तलाशी शुरू की. जिसमें बच्चों को कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन रूट से नेहरू प्लेस की ओर आते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें:-लापता हुई बच्ची को 1 घंटे के अंदर खोज कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

सीसीटीवी फुटेज की जांच से टीम कमल मंदिर तक पहुंचने में सफल रही और वहां से पूछताछ में पता चला कि 2 लापता बच्चों को एक ऑटो रिक्शा चालक कालकाजी पुलिस स्टेशन ले गया है. दोनों बच्चे पुलिस स्टेशन कालकाजी में बैठे मिले, उसके बाद ऑपरेशन मिलाप के तहत दोनों बच्चों को सही सलामत माता-पिता को सौंप दिया गया है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने(Greater Kailash Police Station) की पुलिस टीम ने जमरूदपुर गांव(Jamrudpur Village) से लापता हुए दो नाबालिग बच्चों(two missing minor) को महज 4 घंटे के अंदर खोज कर परिजनों को सौंपने का काम किया है. वहीं बच्चे को पाकर परिजन काफी खुश हैं और दिल्ली पुलिस का धन्यवाद कर रहे हैं.

पुलिस ने लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा
साउथ दिल्ली डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर(South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि ग्रेटर कैलाश पुलिस स्टेशन(Greater Kailash Police Station) में 14 जून को शाम 4:00 बजे दो बच्चों के लापता होने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई.

कॉल की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई अनिल कुमार, एएसआई पूरन चंद, कॉन्स्टेबल जितेंद्र, कॉन्स्टेबल विक्रम को शामिल किया गया. एसएचओ टीम के साथ जमरूदपुर पहुंचे और लापता बच्चों के माता-पिता से मुलाकात की.



ये भी पढ़ें:-लापता 4 नाबालिग बच्चों को ढूंढ मेट्रो पुलिस ने किया बरामद


नाबालिग बच्चों के माता-पिता ने बताया कि उनकी एक 3 साल की लड़की और 2 साल का लड़का करीब शाम 4:00 बजे खेलने गए थे और वह अभी तक घर नहीं लौटे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो से बच्चों की तलाशी शुरू की. जिसमें बच्चों को कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन रूट से नेहरू प्लेस की ओर आते हुए देखा गया.

ये भी पढ़ें:-लापता हुई बच्ची को 1 घंटे के अंदर खोज कर पुलिस ने परिजनों को सौंपा

सीसीटीवी फुटेज की जांच से टीम कमल मंदिर तक पहुंचने में सफल रही और वहां से पूछताछ में पता चला कि 2 लापता बच्चों को एक ऑटो रिक्शा चालक कालकाजी पुलिस स्टेशन ले गया है. दोनों बच्चे पुलिस स्टेशन कालकाजी में बैठे मिले, उसके बाद ऑपरेशन मिलाप के तहत दोनों बच्चों को सही सलामत माता-पिता को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.