ETV Bharat / crime

खान मार्केटः हवाला कारोबारी के पोते ने की आत्मदाह की कोशिश - खान मार्केट में आत्मदाह का प्रयास

खान मार्केट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी के पोते ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और आग लगने से पहले ही काबू कर लिया. फिलहाल, शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस में की गई है, जो पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

enforcement directorate
प्रवर्तन निदेशालय
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 6:58 PM IST

नई दिल्लीः खान मार्केट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी के पोते ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और आग लगने से पहले ही काबू कर लिया. फिलहाल शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की गई है, जो पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

पूछताछ के लिए बुलाया था कार्यालय
जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी नरेश चंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने बीते सितंबर में गिरफ्तार किया था. वहीं, उनके बेटे विमल जैन को भी नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश जैन के पोते को पूछताछ के लिए खान मार्केट स्थित दफ्तर में बुलाया था. उनके द्वारा बताए गए समय पर वह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ. अधिकारियों ने देखा कि उसके पास एक पानी की बोतल है, जिसमें पीले रंग का कोई तरल पदार्थ है. अधिकारियों के सामने उसने तरल पदार्थ को खुद पर उड़ेल लिया. इसके बाद लाइटर से खुद को आग लगाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार


अधिकारियों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले
यह देखते ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. उन्हें पता चला कि पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर आया था. उन्होंने युवक को काबू करने के बाद पीसीआर को कॉल की. मौके पर पहुंची तुगलक रोड पुलिस को आरोपी को खाली बोतल और लाइटर के साथ सौंप दिया. पुलिस का मानना है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने एवं दबाव डालने के मकसद से उसने यह कदम उठाया. उसके खिलाफ तुगलक रोड थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कर ली है.


विदेशों तक फैला था हवाला कारोबार
प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेशनल हवाला कारोबारी नरेश चंद्र जैन और उसके बेटे विमल जैन को बीते वर्ष गिरफ्तार किया था. इसी मामले में वह नरेश के पोते से पूछताछ करना चाहती थी. नरेश चंद्र जैन के 100 से ज्यादा बैंक खाते प्रवर्तन निदेशालय को अब तक पता चले हैं. यह सभी बैंक खाते दुबई, हांगकांग, सिंगापुर आदि देशों में हवाला कारोबार के लिए खोले गए थे. इसके अलावा 100 से ज्यादा फर्जी कंपनियां भी उसने खोल रखी थीं. इसके बारे में प्रवर्तन निदेशालय को जांच के दौरान पता चला है.

नई दिल्लीः खान मार्केट स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी के पोते ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और आग लगने से पहले ही काबू कर लिया. फिलहाल शिकायत तुगलक रोड थाना पुलिस से की गई है, जो पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है.

पूछताछ के लिए बुलाया था कार्यालय
जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबारी नरेश चंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने बीते सितंबर में गिरफ्तार किया था. वहीं, उनके बेटे विमल जैन को भी नवंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने नरेश जैन के पोते को पूछताछ के लिए खान मार्केट स्थित दफ्तर में बुलाया था. उनके द्वारा बताए गए समय पर वह प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के समक्ष पेश हुआ. अधिकारियों ने देखा कि उसके पास एक पानी की बोतल है, जिसमें पीले रंग का कोई तरल पदार्थ है. अधिकारियों के सामने उसने तरल पदार्थ को खुद पर उड़ेल लिया. इसके बाद लाइटर से खुद को आग लगाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दो चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार


अधिकारियों ने काबू कर किया पुलिस के हवाले
यह देखते ही प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. उन्हें पता चला कि पानी की बोतल में पेट्रोल लेकर आया था. उन्होंने युवक को काबू करने के बाद पीसीआर को कॉल की. मौके पर पहुंची तुगलक रोड पुलिस को आरोपी को खाली बोतल और लाइटर के साथ सौंप दिया. पुलिस का मानना है कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को फंसाने एवं दबाव डालने के मकसद से उसने यह कदम उठाया. उसके खिलाफ तुगलक रोड थाना पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत दर्ज कर ली है.


विदेशों तक फैला था हवाला कारोबार
प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेशनल हवाला कारोबारी नरेश चंद्र जैन और उसके बेटे विमल जैन को बीते वर्ष गिरफ्तार किया था. इसी मामले में वह नरेश के पोते से पूछताछ करना चाहती थी. नरेश चंद्र जैन के 100 से ज्यादा बैंक खाते प्रवर्तन निदेशालय को अब तक पता चले हैं. यह सभी बैंक खाते दुबई, हांगकांग, सिंगापुर आदि देशों में हवाला कारोबार के लिए खोले गए थे. इसके अलावा 100 से ज्यादा फर्जी कंपनियां भी उसने खोल रखी थीं. इसके बारे में प्रवर्तन निदेशालय को जांच के दौरान पता चला है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.