नई दिल्ली/गाजियाबादः अगर आपको भी कोई युवती फोन करके आपके घर की छत पर मोबाइल टावर लगाने की बात कह रही है, तो सावधान हो जाइए. गाजियाबाद में एक ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है, जो मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. पकड़े गए आरोपियों में 13 लोग शामिल हैं, जिनमें 7 लड़कियां हैं. आरोपियों का दफ्तर हाईप्रोफाइल बिल्डिंग में था.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के सामने आया है. यहां पर साइबर सेल की मदद से सात लड़कियों और छह युवकों को पकड़ा गया है. सभी आरोपी 10वीं और 12वीं पास हैं, लेकिन ठगी में इन्होंने पीएचडी कर रखी है. यह गैंग गाजियाबाद के राजनगर इलाके के हाई प्रोफाइल बिल्डिंग के दफ्तर में फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था. कॉल सेंटर में मौजूद युवतियों का काम था कि वह लोगों को फोन करके घरों की छत पर मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देती थी. अपनी मीठी बातों में यह युवतियां शिकार को फंसा लेती थीं और पेशगी के रूप में कुछ रकम जमा करवा लेती थीं. इसके बाद शिकार चंगुल में फंसता चला जाता था. जानकारी के मुताबिक, गैंग अब तक दर्जनों लोगों को शिकार बना चुका है.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad Corona: क़तर से लौटे शख्स समेत दो कोरोना संक्रमित
पुलिस और साइबर सेल के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन आरोपियों को ऐसे लोगों का डाटा कहां से मिलता था, जिनके पास छत अवेलेबल होती थी और वह अपने घर की छत पर मोबाइल टावर लगवा कर रुपये की कमाई करना चाहते थे. पुलिस को यह भी शक है कि इन्होंने फर्जी वेबसाइट बना रखी थी, जिसका लिंक यह सोशल मीडिया पर शेयर करते थे. जो लोग मोबाइल टावर लगवाने के लिए इंटरेस्टेड होते थे, उनको शिकार बनाया जाता था.
इतना साफ है कि सोशल मीडिया पर अगर आपको रुपये कमाने का कोई मौका किसी भी माध्यम से दिया जा रहा है, तो उसको जरा भली-भांति पर रख लें. वहीं, अनजान कॉलर से भी सावधान रहने की जरूरत है. आरोपियों से दो दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन के अलावा कई बैंक अकाउंट की डिटेल मिली है. इसके अलावा कुछ एटीएम कार्ड और कई विभागों की फर्जी स्टांप भी बरामद की गई है. आरोपियों से दर्जनों मोबाइल सिम भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को पता चला है कि इस गैंग के तार न सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि देश के अलग-अलग कई हिस्सों से जुड़े हुए हैं.