नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम पुलिस ने ऐसे लुटेरों के गैंग को पकड़ा है, जो रोड पर जा रही महिला को पहले नमस्ते करते थे और फिर महिला के सुहाग की निशानी मंगलसूत्र को छीन कर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस मामले में चार बदमाश और एक ज्वेलरी शॉप मालिक को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि दिल्ली से ये गैंग रोजाना सुनसान इलाकों से जा रही महिलाओं पर नजर रखता था. जो भी महिला महंगे मंगलसूत्र या सोने की चेन पहन कर जा रही होती थी, उसे ये बदमाश नमस्ते करते थे और फिर मंगलसूत्र या चेन लूट कर फरार हो जाते थे. लूट के माल को ये ज्वेलरी शॉप मालिक को बेचा करते थे. पुलिस का कहना है कि दिल्ली के रहने वाले चारों युवकों ने लॉकडाउन में हुई आर्थिक मंदी के बाद गैंग बनाया था. इनका पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है.
दर्जनों वारदातों को दिया अंजाम
पुलिस को पता चला है कि इस गैंग के चारों युवा लड़कों ने अब तक एनसीआर में दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है. कुछ सीसीटीवी में भी इन बदमाशों की वारदात कैद हुई थी. जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पहले दो लड़कों को पकड़ा और फिर बाकी के 2 लड़कों तक भी पहुंच गई. इसके बाद पता चला कि दिल्ली के रहने वाले सुनार को यह लूट के मंगलसूत्र और सोने की चेन बेचा करते थे. पुलिस अब सुनार तक भी पहुंच गई.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद में बैंक के बाहर दिन दहाड़े लूट, घी कंपनी के मैनेजर से रुपयों से भरा बैग लूटा
नौकरी की तरह करते थे लूट का धंधा
बदमाशों के बारे में पुलिस को पता चला है कि सुबह अपने घर वालों को यह बदमाश नौकरी पर जाने की बात कह कर निकलते थे और गाजियाबाद आ जाते थे. इसके बाद करीब 8 घंटे तक गाजियाबाद की सड़कों पर बिताते थे और महिलाओं को चिन्हित करके लूटपाट किया करते थे. लूट के काम को यह एक नौकरी की तरह समझते थे. आरोपियों से तमंचे भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट
पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि वे तमंचे कहां से लेकर आए थे. मतलब साफ है कमाई के लिए इन्होंने शॉर्टकट चुना, जो इन्हें जुर्म की दुनिया में ले गया. लेकिन यह भी साफ हो गया कि जुर्म का रास्ता सिर्फ और सिर्फ सलाखों के पीछे लेकर जाता है, जो ऐसे आरोपियों की सही जगह है.