नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अजय के रूप में की गई है जोकि लूटने के मामले में साकेत कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किया गया था. काफी समय से कोर्ट की कार्रवाई से फरार चल रहा था आरोपी दिल्ली के पालम क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
टीम बनाकर आरोपी को किया गया गिरफ्तार
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि साकेत कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी को पकड़ने का काम फतेहपुर बेरी पुलिस को सौंपा गया था. आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी रणवीर सिंह ने फतेहपुर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल संदीप को शामिल किया गया.
जांच के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें पता चला कि एक व्यक्ति जो कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित है नोएडा के गौर सिटी में रह रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने नोएडा के गौर सिटी में छापेमारी कर आरोपी को पकड़ लिया. पूछताछ का आरोपी की पहचान अजय के रूप में की गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.