नई दिल्ली: साउथ दिल्ली(South delhi) के हौज खास थाने(Hauz Khas Police Station) की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ठक ठक गैंग(Thak Thak gang) के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है.
इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी, एक मोबाइल फोन और एक तेल की बोतल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनोद के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है और वह ठक ठक गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर(South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि 2 मई को ईआरवी स्टाफ हेड कॉन्स्टेबल सत्येंद्र और कॉन्स्टेबल अजय अरविंदो मार्ग पर गश्त कर रहे थे. उन्होंने बस स्टैंड के पास दो संदिग्ध लड़कों को बिना हेलमेट के देखा शक होने पर उन्होंने रोकने का प्रयास किया गया.
पुलिस की जिप्सी देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की और स्कूटी पर आईआईटी गेट की ओर भागे. ईआरवी स्टाफ ने पीछा किया और आईआईटी गेट(IIT Gate) की लाल बत्ती के पास स्कूटी को रोक लिया. स्कूटी चालक को स्कूटी के साथ पकड़ लिया गया, हालांकि स्कूटी पर बैठा एक आरोपी व्यक्ति भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें:-South Delhi: पुलिस ने तीन अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पूछताछ पर आरोपी की पहचान विनोद के रूप में की गई और जांच करने पर पता चला कि वह ठक ठक गिरोह का एक सक्रिय सदस्य हैं, स्कूटी तलाशी के दौरान कपड़े में लिपटा काला तेल की एक बोतल भी बरामद हुई इस काले तेल का इस्तेमाल पीड़ितों का ध्यान भटकाने के लिए किया जाता था.
ये भी पढ़ें:-South West Delhi: 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा बरामद
आगे जांच करने पर स्कूटी 2 दिन पहले थाने गोविंद क्षेत्र से चोरी की गई और उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया जो सीआर पार्क थाना क्षेत्र से चोरी किया गया था. आरोपी विनोद ने ठक ठक गिरोह के साथ कई मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है.
वह पीएस अंबेडकर नगर थाने का एक बीसी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है