ETV Bharat / crime

Dwarka : फिल्मी स्टाइल में मांगी थी रंगदारी, स्पेशल स्टाफ ने दो बदमाशों को दबाेचा - डीसीपी संतोष मीणा

नजफगढ़ के एक बड़े निजी हॉस्पिटल (Nazafgarh Private Hospital) के ऑनर से 50 लाख रुपये की रंगदारी (50 lakh rupee extortion) मांगी गई थी. द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ (Dwarka Special Staff) टीम ने आखिरकार स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने शूटर अंकित शौकीन को दबोच लिया है.

फिल्मी स्टाइल में मांगी थी रंगदारी
फिल्मी स्टाइल में मांगी थी रंगदारी
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 4:48 PM IST

नई दिल्ली : नजफगढ़ के एक बड़े निजी हॉस्पिटल (Nazafgarh privet Hospital) के ऑनर से 50 लाख रुपये (50 lakh rupees extortion) की रंगदारी मांगी गई थी. उनको डराने के लिए एक डब्बा भेजा गया था. इसमें लिखा था कि गोली या 50 लाख, जो चुनना है चुन लो. इतना ही नहीं हॉस्पिटल के ऑनर को डराने के लिए "फिल्मी स्टाइल" में हॉस्पिटल के बाहर फायरिंग भी की थी. इस सनसनीखेज मामले में कई दिनों तक ताबड़तोड़ रेड करने के बाद, आखिरकार स्पेशल स्टाफ (Dwarka Special Staff) की पुलिस टीम ने शूटर अंकित शौकीन को दबोच लिया है. पुलिस टीम ने, अंकित के साथी अमन को भी गिरफ्तार किया है, जो रोहतक का रहने वाला है. अंकित नज़फगढ़ के दिचाऊ में रहता है.

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh Meena) ने बताया कि इनके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 10 गोली और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने, इनके बारे में पता लगाया और इन्हें दबोच लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसने हॉस्पिटल ऑनर को धमकी देने और उसको डराने के लिए फायरिंग की थी, जिससे डरकर, वह रंगदारी की रकम दे दें.

फिल्मी स्टाइल में मांगी थी रंगदारी.

इस मामले में बाबा हरिदास नगर थाना (Haridas Nagar Police Station) में एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था. SHO जगतार सिंह की टीम छानबीन कर रही थी. डीसीपी ने फिर, इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया था. कई दिनों की छानबीन और कई जगह छापेमारी के बाद, आखिरकार पुलिस टीम ने इन्हें दबोच लिया.

ये भी पढ़ें-द्वारका हॉरर किलिंगः किरण के सगे भाई को दबोचने के लिए कई जगह रेड

नई दिल्ली : नजफगढ़ के एक बड़े निजी हॉस्पिटल (Nazafgarh privet Hospital) के ऑनर से 50 लाख रुपये (50 lakh rupees extortion) की रंगदारी मांगी गई थी. उनको डराने के लिए एक डब्बा भेजा गया था. इसमें लिखा था कि गोली या 50 लाख, जो चुनना है चुन लो. इतना ही नहीं हॉस्पिटल के ऑनर को डराने के लिए "फिल्मी स्टाइल" में हॉस्पिटल के बाहर फायरिंग भी की थी. इस सनसनीखेज मामले में कई दिनों तक ताबड़तोड़ रेड करने के बाद, आखिरकार स्पेशल स्टाफ (Dwarka Special Staff) की पुलिस टीम ने शूटर अंकित शौकीन को दबोच लिया है. पुलिस टीम ने, अंकित के साथी अमन को भी गिरफ्तार किया है, जो रोहतक का रहने वाला है. अंकित नज़फगढ़ के दिचाऊ में रहता है.

द्वारका जिले के डीसीपी संतोष मीणा (DCP Santosh Meena) ने बताया कि इनके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 10 गोली और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने, इनके बारे में पता लगाया और इन्हें दबोच लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इसने हॉस्पिटल ऑनर को धमकी देने और उसको डराने के लिए फायरिंग की थी, जिससे डरकर, वह रंगदारी की रकम दे दें.

फिल्मी स्टाइल में मांगी थी रंगदारी.

इस मामले में बाबा हरिदास नगर थाना (Haridas Nagar Police Station) में एक्सटॉर्शन का मामला दर्ज किया गया था. SHO जगतार सिंह की टीम छानबीन कर रही थी. डीसीपी ने फिर, इस मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया था. कई दिनों की छानबीन और कई जगह छापेमारी के बाद, आखिरकार पुलिस टीम ने इन्हें दबोच लिया.

ये भी पढ़ें-द्वारका हॉरर किलिंगः किरण के सगे भाई को दबोचने के लिए कई जगह रेड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.