नई दिल्लीः ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले बस चालकों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया. इसके तहत अलग-अलग रेंज में कुल 94 बस चालकों का चालान किया गया है. यह चालान खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने, सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने, परमीट वायलेशन और लेन वायलेशन के चलते किए गए हैं.
संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस को कई जगह से ऐसी शिकायतें मिल रही थी, जिसमें बताया गया कि डीटीसी एवं क्लस्टर बसें अपनी लाइन में नहीं चल रही हैं. यह भी बताया गया कि उनके ड्राइवर खतरनाक ढंग से गाड़ी चला रहे हैं. इसकी वजह से कई सड़क हादसे भी हुए हैं. इस तरह की शिकायत मिलने पर ट्रैफिक की वेस्टर्न रेंज, ईस्टर्न रेंज और सेंट्रल रेंज में विशेष टीम का गठन कर ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया.
ये भी पढ़ें-हेलाे कंट्राेल रूम ! मैं PCR स्टाफ बाेल रहा हूं, मेरी वैन छीन कर बदमाश भाग रहे हैं...
सेंट्रल रेंज में 14 बसों का चालान खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के चलते किया गया. जबकि, 14 बसों का चालान परमिट वायलेशन के लिए किया गया. उत्तरी रेंज में 14 बसों का चालान खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के चलते, 2 गाड़ियों का चालान सुप्रीम कोर्ट का नियमों का उल्लंघन करने के चलते और 15 बसों का चालान परमिट वायलेशन के लिए किया गया. पश्चिमी रेंज में 13 गाड़ियों का चालान खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने के चलते किया गया. सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन करने के चलते 11, परमिट वायलेशन के लिए 6 और लेन वायलेशन के लिए तीन गाड़ियों का चालान किया गया. तीनों रेंज में कुल 94 बस के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया.
संयुक्त आयुक्त विवेक किशोर के अनुसार दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है. इसके लिए दिल्ली में सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है. अगर कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इस तरह के एक्शन आगे भी जारी रहेंगे.