नई दिल्लीः पीसीआर मोबाइल पेट्रोलिंग (PCR mobile patrolling) टीम ने हौंडा सिटी गाड़ी से 60 कार्टन में 3000 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की हैं, जिसे पुलिस ने गाड़ी सहित जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं आरोपी ड्राइवर मौके से बच निकलने में कामयाब रहा.
पीसीआर डीसीपी ईशा पांडेय (PCR DCP Esha Pandey) के अनुसार, पीसीआर पुलिस के एएसआई रामबीर, हेड कॉन्स्टेबल संजय और उनकी टीम ने एक हौंडा सिटी गाड़ी से 3000 क्वार्टर अवैध देशी शराब की बोतलें बरामद की हैं, जिसे गाड़ी सहित पुलिस ने जब्त कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कैराना, शामली के वसीम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः-Kalindi Kunj: शराब तस्करी के मामले में एक महिला गिरफ्तार
पीछा कर आरोपी को पकड़ा
पुलिस टीम जब पैट्रोलिंग के दौरान अपने बीट एरिया के जीरो पल्ला के पास पहुंची, तो उनकी नजर एक संदिग्ध हौंडा सिटी गाड़ी पर पड़ी जो दहिसरा, हरियाणा की तरफ से आ रही थी. पुलिस के रोकने पर आरोपी तेजी से गाड़ी को भगाने लगे. इसी बीच दूसरे पीसीआर टीम से मदद मांगी.
इसी बीच इलाके में मौजूद दूसरी पीसीआर टीम ने पुस्ता रोड के ठोकर नंबर 10 के पास उसे ब्लॉक कर दिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि ड्राइवर मौके से भाग निकला. पीसीआर पुलिस ने आरोपी और गाड़ी सहित शराब को लोकल अलीपुर पुलिस के हवाले कर दिया.