नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टिंग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच दुपहिया वाहन बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कासिम और नवीन के रूप में की गई है. दोनों आरोपी हरिजन बस्ती संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में उभरते आपराधिक मामलों को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु ने अंबेडकर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रमजान, कॉन्स्टेबल महेश चंद और सुनील को शामिल किया गया. इनको क्षेत्र में गश्त के लिए तैनात कर दिया गया और ऑटो चोरी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए कहा गया.
ये भी पढ़ें:-ऑटो लिफ्टिंग मामले में साउथ दिल्ली में एक गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद
बता दें कि टीम इलाके में गश्त कर रही थी, इसी दौरान जब कर्मचारी होली चौक मदनगीर के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर बहुत तेज गति से आ रहे हैं. पुलिस को देखकर उन्होंने यू टर्न लिया और भागने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रोक लिया.
ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली में गाड़ियां चुराने में तीन गिरफ्तार, 4 बाइक बरामद
पूछताछ में दोनों की पहचान कासिम और नवीन के रूप में की गई है. वहीं जांच करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. इसके अलावा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 4 चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस लगातार मामले की जांच में जुटी है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.