ETV Bharat / crime

छह साल की बच्ची से रेप का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार - छह वर्षीय बच्ची के रेप का आरोपी गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली में छह वर्षीय बच्ची का रेप
दिल्ली में छह वर्षीय बच्ची का रेप
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बच्ची के साथ रेप के मामले में पॉक्सो, रेप, एससी-एसटी एक्ट सहित और कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, अब आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी विवाहित भी है. आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है.

डीसीपी के मुताबिक, बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. बता दें कि बच्ची बुधवार शाम घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय सम्मुगन बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. बच्ची लहूलुहान हालत में घर पहुंची, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद रेप की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई.

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना क्षेत्र में छह साल की बच्ची के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि बच्ची के साथ रेप के मामले में पॉक्सो, रेप, एससी-एसटी एक्ट सहित और कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, अब आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी विवाहित भी है. आरोपी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में ही रहता है.

डीसीपी के मुताबिक, बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. बता दें कि बच्ची बुधवार शाम घर के बाहर खेल रही थी. उसी समय सम्मुगन बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. बच्ची लहूलुहान हालत में घर पहुंची, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद रेप की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी गई.

बच्ची के रेप का आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नांगल रेप मर्डर केस :मृतका के अवशेषों का पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ें-नांगल-रेप मर्डर केस: नाबालिग लड़की के अवशेषों का हुआ दाह संस्कार

Last Updated : Aug 12, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.