नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. इसी क्रम में साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में अवैध रूप से रह रहे सात बांग्लादेशियों पुलिस ने पकड़ा है, जिन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया है. पकड़े गए बांग्लादेशियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. इसके अलावा साउथ वेस्ट जिला पुलिस ने भी 8 बांग्लादेशी को डिपोर्ट किया है. साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने संदिग्ध इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया था. जो अवैध तरीके से दिल्ली और हरियाणा के गुड़गांव में रह रहे थे.
यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल के निर्देशों और वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाया गया. साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस की AATS और जिला लाइन की संयुक्त टीम की तरफ से स्थानीय इलाकों और झुग्गी बस्तियों में गहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें वोटर आईडी और आधार कार्ड की जांच की गई. टीम ने 28 दिसंबर को फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के अरजन गढ़ मेट्रो स्टेशन के पास एक छापेमारी के दौरान मोहम्मद उमर फारुक, रियाज मियां उर्फ रमोन खान और उनकी पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान इन बांग्लादेशी नागरिकों के पास बांग्लादेशी नागरिकता के दस्तावेज मिले, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई.
अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही है, उसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी मली है. साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है, जिसमें 5 महिलाएं हैं और दो पुरुष शामिल हैं. हमने पिछले हफ्ते भी 5 अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी पकड़े थे, हमने उन्हें फर्जी दस्तावेज़ के मामले में गिरफ्तार किया था. अंकित चौहान, डीसीपी, साउथ डिस्ट्रिक्ट
दिल्ली पुलिस के अनुसार इस अभियान में पुलिस ने स्थानीय मुखबिरों, समुदाय के सदस्यों और सीसीटीवी कैमरों के जरिए संदिग्ध अप्रवासियों की जानकारी जुटाई. इस कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उपयुक्त पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
ये भी पढ़ें: