नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी के मामले(theft cases in delhi) लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए पुलिस जगह-जगह पेट्रोलिंग(patrolling) कर रही है. इसी बीच द्वारका साउथ पुलिस(dwarka south police) ने चोरियों के मामलों के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने बटनदार चाकू बरामद किया है.
डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा(DCP Dwarka Santosh Kumar Meena) के अनुसार लॉकडाउन(lockdown) की वजह से इलाकों के बंद पड़े, ऑफिसों, बिल्डिंगों, मार्केट के दुकानों से कॉपर वायर और एसी के कॉपर पाईप की चोरियों की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने सभी मौका-ए-वारदात का मुआयना कर लोकल इंटेलिजेंस को एक्टिवेट करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी.
द्वारका साउथ पुलिस के एसआई अनुज यादव, पीएसआई धनंजय और उनकी टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान महावीर विहार के गौतम उर्फ शंकर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस जब पेट्रोलिंग के दौरान सेक्टर 2 के भास्कराया कॉलेज के पास पहुंची, तो उनकी नजर एक संदिग्ध पर पड़ी. जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, पर पुलिस ने उसको दबोच लिया और तालाशी में उसके पास से एक बटन चाकू बरामद किया. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरियों के 8 मामलों का खुलासा किया है.