ETV Bharat / crime

जीजा की बहन का बनाया फर्जी फेसबुक प्रोफाइल, अश्लील फोटो डालकर किये कमेंट

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:43 PM IST

गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक की बहन को उसके जीजा ने छोड़ दिया. इससे नाराज होकर उसने जीजा के परिवार को सबक सिखाने की ठानी. उसने जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

नई दिल्लीः गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक की बहन को उसके जीजा ने छोड़ दिया. इससे नाराज होकर उसने जीजा के परिवार को सबक सिखाने की ठानी. उसने जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो बदले की इस कहानी का खुलासा हुआ.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते तीन जनवरी को कमला मार्केट स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट की धारा 66सी और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में महिला ने बताया कि किसी शख्स ने उसका नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया है. इस पर उसकी अश्लील फोटो डाली गई है और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई है. इस मामले को ध्यान में रखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार की देखरेख में एसआई पवन यादव और एएसआई पंकज यादव की टीम ने छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हवलदार ने GMAT में हासिल किए 97 परसेंट, 3 लाख में की थी डील

पुलिस टीम ने उस शख्स के बारे में फेसबुक से जानकारी हासिल की जिसने यह एक प्रोफाइल बनाया था. उसकी पहचान गुरुग्राम निवासी नितेश पांडे के रूप में की गई. पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मई 2021 में उसकी बहन का विवाह शिकायतकर्ता के भाई से हुआ था. शादी के बाद से जीजा उसकी बहन को परेशान करता था. जीजा ने उसकी बहन को कुछ समय पहले मायके में छोड़ दिया था. इस परिवार को सबक सिखाने के लिए उसने जीजा की बहन के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाया था. वहां उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर वह आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था.


गिरफ्तार किया गया नितेश पांडे गुरुग्राम का रहने वाला है. वह मूल रूप से बिहार का निवासी है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वह फिलहाल गुरुग्राम में ही एक गाड़ी की वर्क शॉप पर काम करता था. पुलिस ने उसके पास से फेसबुक प्रोफाइल बनाने और फोटोग्राफ अपलोड करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर लिया है.

नई दिल्लीः गुरुग्राम में रहने वाले एक युवक की बहन को उसके जीजा ने छोड़ दिया. इससे नाराज होकर उसने जीजा के परिवार को सबक सिखाने की ठानी. उसने जीजा की बहन का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना शुरू कर दिया. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो बदले की इस कहानी का खुलासा हुआ.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार बीते तीन जनवरी को कमला मार्केट स्थित साइबर पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट की धारा 66सी और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था. शिकायत में महिला ने बताया कि किसी शख्स ने उसका नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया है. इस पर उसकी अश्लील फोटो डाली गई है और आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की गई है. इस मामले को ध्यान में रखते हुए साइबर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जगदीश कुमार की देखरेख में एसआई पवन यादव और एएसआई पंकज यादव की टीम ने छानबीन शुरू की.

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस के हवलदार ने GMAT में हासिल किए 97 परसेंट, 3 लाख में की थी डील

पुलिस टीम ने उस शख्स के बारे में फेसबुक से जानकारी हासिल की जिसने यह एक प्रोफाइल बनाया था. उसकी पहचान गुरुग्राम निवासी नितेश पांडे के रूप में की गई. पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मई 2021 में उसकी बहन का विवाह शिकायतकर्ता के भाई से हुआ था. शादी के बाद से जीजा उसकी बहन को परेशान करता था. जीजा ने उसकी बहन को कुछ समय पहले मायके में छोड़ दिया था. इस परिवार को सबक सिखाने के लिए उसने जीजा की बहन के नाम से एक फर्जी प्रोफाइल बनाया था. वहां उसकी अश्लील तस्वीरें अपलोड कर वह आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था.


गिरफ्तार किया गया नितेश पांडे गुरुग्राम का रहने वाला है. वह मूल रूप से बिहार का निवासी है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. वह फिलहाल गुरुग्राम में ही एक गाड़ी की वर्क शॉप पर काम करता था. पुलिस ने उसके पास से फेसबुक प्रोफाइल बनाने और फोटोग्राफ अपलोड करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.