नई दिल्ली: एक शातिर बदमाश को द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान शहजाद के रूप में हुई है. इसके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल और स्कूटी बरामद की है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों के खुलासा होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन में चेन स्नैचिंग सीसीटीवी में कैद, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
एसएचओ राकेश डडवाल की टीम इस शातिर बदमाश के साथी की तलाश कर रही है. जिससे और भी मामलों के बारे में पता चल सके. डीसीपी ने कहा बदमाशों के धड़ पकड़ का अभियान इसी तरह चलता रहेगा.