नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में 2 दिन पहले बीएसईएस कर्मचारी पर हुए जानलेवा हमले में उसकी पत्नी का भी हाथ था. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने प्रेमी रोहन के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने एक लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है. शुरू में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और हमले के पीछे रोडवेज की वजह बताई थी.
ये भी पढ़ें:-डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी प्रेमी रोहन उर्फ मनीष और पीड़ित की पत्नी बबिता को गिरफ्तार कर एक कट्टा दो जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और आरोपी के कपड़े बरामद किए हैं. बता दें कि आरोपी रोहन उर्फ मनीष नोएडा में हत्या की कोशिश के मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है.
दरअसल बुधवार को एंड्रयूज गंज स्थित बीएसईएस ऑफिस के पास भीमराज को गोली मारने की सूचना डिफेंस कॉलोनी थाने की पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि जिस बाइक से हमलावर आया था. उसकी दोनों नंबर प्लेट मुड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें:-डिफेंस कॉलोनीः गोली मारने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार
हालांकि इसमें बाइक का नंबर पुलिस को दिख गया और उसी आधार पर पुलिस ने आरोपी रोहन उर्फ मनीष को गोविंदपुरी से गिरफ्तार कर लिया था. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि घायल की पत्नी के साथ उसका करीब 4 महीनों से संबंध है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.