नई दिल्ली: यमुनापार के सादतपुर गांव में एक दुकान के पास हुई लूटपाट की घटना का खुलासा करते हुए दयालपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान लोनी के नूर इमाम के रूप में हुई है. पुलिस ने इससे लूटा गया सामान बरामद कर लिया है.
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गत 15 मई को दोपहर के समय पीसीआर को सादतपुर गांव स्थित सीएससी सेंटर में दो लोगों द्वारा एक शख्स से बैग लूट जाने की सूचना मिली थी. बैग में दस हजार कैश के अलावा तीन मोबाइल फोन और डॉक्यूमेंट थे. इस बाबत केस दर्ज करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की गई.
पुलिस के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी गोकुलपुरी एके सिंह के नेतृत्व में SHO दयालपुर की देखरेख में एसआई मोहित कुमार, ASI महिपाल सिंह, हेड कांस्टेबल किशनपाल सिंह, कांस्टेबल सतबीर, दीपक और हरेंद्र की टीम जांच में जुट गई. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई. काफी गहनता से जांच करने पर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तस्वीर क्लियर हो गई. यह पता लगा कि आरोपी नूर इमाम (30) है. पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी को उसके घर से अरेस्ट कर लिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: छोटी आंत में मिला ब्लैक फंगस, डॉक्टर्स का दावा देश का पहला केस
घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके घर से पीड़ित से लूटा गया सामान जब्त कर लिया. पांचवीं तक पढ़ा लिखा नूर इमाम पेशे से ऑटो ड्राइवर है. वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. इससे पहले इसके खिलाफ कोतवाली में भी एक मामला भी दर्ज है.