नई दिल्ली: डाबड़ी पुलिस ने 17 साल के नाबालिग लड़के को ढूंढ लिया है, जिसकी गुमशुदगी की सूचना उसके परिजनों के जरिए पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने नाबालिग को उत्तराखंड के ज्वालापुर से बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:-MILAP: ग्रेटर कैलाश पुलिस ने लापता हुए दो नाबालिग बच्चों को सकुशल परिजनों को सौंपा
तलाश में जुटे एएसआई सतीश और उनकी टीम ने उस मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली और 16 जून को उत्तराखंड के ज्वालपुरी पहुंच गई, जहां लड़के की फ़ोटो देख मोबाइल नंबर ओनर ने पुलिस को बताया कि इलाके में ही इधर-उधर भटकने वाले लड़के ने उससे कॉल करने के लिए फोन की मांग की थी. इसलिए इस नंबर से कॉल करवाया था. कुछ घंटों के इंतजार और खोजबीन के बाद पुलिस ने लड़के को बरामद कर वापस दिल्ली ले आयी, जहां नाबालिग का बयान दर्ज कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया.