नई दिल्लीः इंडियन कस्टम की टीम ने चेन्नई के अन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 774 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. इसे तस्करी कर दुबई से एक व्यक्ति रेक्टम में छिपाकर चेन्नई तक लाया था. कस्टम की टीम ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर गोल्ड पेस्ट बरामद कर लिया है.
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को दुबई से फ्लाइट नंबर EK-542 से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई एयरपोर्ट लाने की सूचना मिली थी. इस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम ने एक संदिग्ध को एग्जिट पॉइंट के पास रोका. तलाशी में आरोपी के रेक्टम से 774 ग्राम गोल्ड पेस्ट के तीन स्मॉल बंडल बरामद किए गए. इसे एक्सट्रेक्ट करने पर गोल्ड बरामद हुआ, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम ने कार्रवाई करते हुए गोल्ड को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रेक्टम में छिपाकर दुबई से लाया 40 लाख का गोल्ड पेस्ट, आरोपी गिरफ्तार