नई दिल्ली/हरिद्वारः सागर धनकड़ हत्याकांड (sagar murder case) मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (delhi crime branch) की टीम पहलवान सुशील कुमार (wrestler sushil kumar) लेकर हरिद्वार पहुंची है. जानकारी के मुताबिक सुशील हत्या करने के बाद सबसे पहले हरिद्वार ही पहुंचा था. ऐसे में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुशील कुमार को लेकर हरिद्वार पहुंची है. हालांकि इस बारे में हरिद्वार पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर धनकड़ की हत्या के बाद सुशील कुमार ने हरिद्वार में कुछ संतों के यहां शरण ली थी. सुशील कुमार का मोबाइल भी हरिद्वार में ही स्विच ऑफ हुआ था. दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार का मोबाइल भी बरामद करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें:-पहलवान सुशील को लेकर हरिद्वार निकली क्राइम ब्रांच, मोबाइल बरामदगी का होगा प्रयास
इसके साथ ही दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया है कि सुशील कुमार को हरिद्वार में कुछ बड़े संतो ने छुपने में मदद भी की. साथ ही कई ऐसे बड़े नाम भी सामने आ रहे हैं, जिनकी सुशील कुमार ने मदद ली थी. दिल्ली क्राइम ब्रांच सुशील कुमार को उन ठिकानों पर लेकर जाएगी, जहां पर सुशील कुमार हरिद्वार में छुपा था.
ये भी पढ़ें:-सागर हत्याकांड: अपने साथी भी सुशील को दे रहे दगा, हत्या के लिए उसे बताया जिम्मेदार
जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार दिल्ली पुलिस(delhi police) को सही बयान नहीं दे रही है, वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है. दिल्ली पुलिस सुशील का मोबाइल भी बरामद नहीं कर पाई है. सुशील कुमार का मोबाइल बरामद होते कई बड़े राज भी खुल सकते हैं, इसी कारण दिल्ली क्राइम ब्रांच द्वारा सुशील कुमार को हरिद्वार लाया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम सुबह से अभीतक कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.