नई दिल्ली/गाजियाबादः कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में शुक्रवार को बयान दर्ज कराने पहुंची. उन पर बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के मामले में वायरल हुए वीडियो को आपत्तिजनक रूप देने का आरोप है. करीब डेढ़ घंटे तक, उनके बयान दर्ज हुए.
बयान दर्ज कराने के बाद थाने से बाहर आईं डॉ. शमा ने सवाल पूछने पर कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है. वह वकील के साथ थाने पहुंची थीं. बता दें कि इस मामले में अब तक नौ में से छह आरोपियों के बयान दर्ज हो चुके हैं. टि्वटर इंडिया पर भी, इस मामले में एफआईआर दर्ज है. ट्विटर की तरफ से अभी तक कोई बयान दर्ज कराने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में 5वें आरोपी से हुई पूछताछ
ये भी पढ़ें-दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार