नई दिल्ली: लेडी हार्डिंग अस्पताल(Lady Hardinge Hospital) की सीनियर नर्स के साथ क्राइम ब्रांच का झांसा देकर ठगी का मामला(cheating case delhi) सामने आया है. कार सवार बदमाशों ने नर्स का गोल्ड चेन, अंगूठी लेने के साथ ही एकाउंट से 50 हजार भी निकाल लिया. सीमापुरी थाना पुलिस(Seemapuri police station) ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक महिला नर्स ब्यूला पी. बारला (45) परिवार समेत दिलशाद कॉलोनी में रहती हैं. वह लेडी हार्डिंग में सीनियर नर्स हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर सीमापुरी डिपो पर बस के लिए खड़ी थी. एक लड़का आकर बात करने लगा. लड़के ने कनॉट प्लेस जाने की बात कही.
इसी बीच एक कार आकर रुकी, जिसमें दो लड़के सवार थे. उनमें से एक लड़के ने शिवाजी स्टेडियम का रास्ता पूछा, तो उन्होंने इशारा कर बता दिया. उनके बगल में खड़ा लड़का बोल पड़ा कि कहा जाना है और कार में बैठ गया. ब्यूला से भी बैठने को कहा, तो वह सवार हो गईं.
थोड़ी देर में कार के आगे बैठा लड़का बोला कि वो क्राइम ब्रांच से हैं. जांच के नाम पर एटीएम पिन और फोन नंबर पूछने लगा, तो बगल वाले लड़के ने बता दिया. जबकि ब्यूला ने एटीएम पिन बताने से मना कर दिया. जिसके बाद बदमाश ने नर्स को धमकाकर जबरन पूछ लिया.
इसके बाद एक लिफाफा देकर कीमती सामान रखने को कहा. बगल वाले लड़के ने एटीएम कार्ड और कुछ पैसे रखे, तो ब्यूला ने भी एटीएम कार्ड, गोल्ड चेन और अंगूठी डाल दी. बदमाश उन्हें अक्षरधाम बस स्टॉप पर उतारकर चले गए. जिसके बाद नर्स ब्यूला ने जब बैंक जाकर पता किया, तो खाते से 50 हजार निकल चुके थे. फिलहाल सीमापुरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.