नई दिल्लीः भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सीबीआई ने पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर थाने में छापा मारा है. कई घंटे से सीबीआई की टीम थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई को थाने में मौजूद एक कांस्टेबल द्वारा घूस मांगने की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता ने लक्ष्मी नगर थाने में तैनात एक कांस्टेबल पर 10,000 रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था. शिकायत की जांच करते हुए सीबीआई की टीम थाने पहुंची और आरोपी कांस्टेबल के साथ ही थाने के दूसरे स्टाफ से भी पूछताछ में जुटी है. फिलहाल पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं.
ये भी पढ़ें-फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पाया सरकारी विज्ञापन, प्राथमिकी दर्ज
ये भी पढ़ें-शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी