ETV Bharat / crime

गाजियाबाद: चाचा के कहने पर भाइयों ने मिलकर किया अपने भाई का कत्ल - गाजियाबाद में हत्या के मामले

गाजियाबाद में हत्या और हत्या की कोशिश जैसी वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. इसी बीच यूपी के जनपद गाजियाबाद में दो भाईयों ने अपने ही भाई की चाचा के कहने पर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपियों का चाचा अभी फरार है.

brothers murdered brother at behest of uncle in ghaziabad
हत्या
author img

By

Published : May 8, 2021, 12:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो भाई अपने ही भाई के कातिल बन गए. दोनों भाइयों को हत्या करने के लिए चाचा ने ही उकसाया था, मामला बेहद संगीन है. भोजपुर इलाके में बीती 18 तारीख को लाखन नाम के युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को एक खाली मकान में फेंक दिया गया था. परिवार वालों ने इलाके के ही रहने वाले कुछ युवकों पर आरोप लगाया था, लेकिन जांच में आरोप गलत पाए गए.

चाचा के कहने पर किया भाई का कत्ल

विरोधियों को जेल भिजवाने का था प्लान

पता चला कि लाखन के दो भाइयों ने अपने चाचा के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों की अपने भाई लाखन से नहीं बनती थी. दोनों को पता चला था कि लाखन अपने चाचा बंटी प्रधान के विरोधियों के साथ बैठता है.

इसी को लेकर दोनों भाइयों और चाचा ने मिलकर प्लान बनाया. लाखन की हत्या करने के बाद उन्हीं विरोधी युवकों पर उसकी हत्या का आरोप लगा दिया, लेकिन जांच में सभी बातें सामने आ गई. दोनों आरोपियों लोकेश और सुखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपियों और मृतक का चाचा बंटी प्रधान फरार है. बंटी पूर्व में इलाके का प्रधान रह चुका थाऔर अपने राजनीतिक विरोधियों को फसाने के लिए उसने अपने ही भतीजे का कत्ल बाकी दोनों भाइयों से करवाया.


रिश्ते हुए शर्मसार

आरोपी चाचा यानी पूर्व प्रधान फिलहाल फरार है. दोनों भाइयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस वारदात से यह साफ हो गया है कि कैसे भाई भाई का रिश्ता शर्मसार हो गया, तो वहीं चाचा ने भी भतीजे का कत्ल इसलिए करवा दिया. क्योंकि वह अपने दुश्मनों को जेल भिजवाना चाहता था .लेकिन सच छुप नहीं पाया,और आखिरकार जुर्म का वही अंजाम हुआ,जो हमेशा होता है. दो आरोपी सलाखों के पीछे हैं, जबकि तीसरा जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दो भाई अपने ही भाई के कातिल बन गए. दोनों भाइयों को हत्या करने के लिए चाचा ने ही उकसाया था, मामला बेहद संगीन है. भोजपुर इलाके में बीती 18 तारीख को लाखन नाम के युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद शव को एक खाली मकान में फेंक दिया गया था. परिवार वालों ने इलाके के ही रहने वाले कुछ युवकों पर आरोप लगाया था, लेकिन जांच में आरोप गलत पाए गए.

चाचा के कहने पर किया भाई का कत्ल

विरोधियों को जेल भिजवाने का था प्लान

पता चला कि लाखन के दो भाइयों ने अपने चाचा के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों की अपने भाई लाखन से नहीं बनती थी. दोनों को पता चला था कि लाखन अपने चाचा बंटी प्रधान के विरोधियों के साथ बैठता है.

इसी को लेकर दोनों भाइयों और चाचा ने मिलकर प्लान बनाया. लाखन की हत्या करने के बाद उन्हीं विरोधी युवकों पर उसकी हत्या का आरोप लगा दिया, लेकिन जांच में सभी बातें सामने आ गई. दोनों आरोपियों लोकेश और सुखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपियों और मृतक का चाचा बंटी प्रधान फरार है. बंटी पूर्व में इलाके का प्रधान रह चुका थाऔर अपने राजनीतिक विरोधियों को फसाने के लिए उसने अपने ही भतीजे का कत्ल बाकी दोनों भाइयों से करवाया.


रिश्ते हुए शर्मसार

आरोपी चाचा यानी पूर्व प्रधान फिलहाल फरार है. दोनों भाइयों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस वारदात से यह साफ हो गया है कि कैसे भाई भाई का रिश्ता शर्मसार हो गया, तो वहीं चाचा ने भी भतीजे का कत्ल इसलिए करवा दिया. क्योंकि वह अपने दुश्मनों को जेल भिजवाना चाहता था .लेकिन सच छुप नहीं पाया,और आखिरकार जुर्म का वही अंजाम हुआ,जो हमेशा होता है. दो आरोपी सलाखों के पीछे हैं, जबकि तीसरा जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.