नई दिल्ली: रोहिणी जिला की बेगमपुर थाना पुलिस को शराब तस्करी के मामले में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बेगमपुर पुलिस ने शराब से भरी स्कार्पियो में 45 कार्टून में 2250 क्वार्टर हरियाणा ब्रांड शराब के साथ कार चालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पहले शराब बेचता था और अब उसने इसकी सप्लाई भी शुरू कर दी थी.
दरअसल रोहिणी जिले के बेगमपुर थाना पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा से दिल्ली में एक स्कोर्पियो कार शराब की सप्लाई के मकसद से आ रही है. सूचना के आधार पर रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बेगमपुर एसीपी बीके सिंह के सुपरविजन में बेगमपुर थाना एसएचओ जय भगवान के निर्देशन में एएसआई नीरज राणा, हेड कॉन्स्टेबल यशपाल, कॉन्स्टेबल विकास सांगवान और सन्नी की टीम गठित की गई.
ये भी पढ़ें:-फतेहपुर बेरी पुलिस ने पकड़ी 12 बोतल अवैध शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने रोहिणी सेक्टर 37 में जाल बिछाया. पुुलिस ने वहां से गुजर रहे एक वाहन को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें से 45 कार्टून, जिसमें 2250 क्वार्टर हरयाणा ब्रांड की शराब बरामद हुई. जांच के दौरान पाया कि वाहन चालक सुरेश जो टटेसर का निवासी है जिस पर कंझावला में एक्साइज का मुकदमा दर्ज है, जिसे गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:-जाफरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और शराब सहित 2 को पकड़ा
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही बेगमपुर थाना पुलिस ने इतनी भारी मात्रा में शराब पकड़ कर दिखा दिया है कि दिल्ली पुलिस न केवल लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही है. बल्कि अपराधियों की धर पकड़ में भी वह पूरी सक्रिय है. अब बेगमपुर पुलिस उन जगहों का पता लगाने में जुटी है कि इस गाड़ी से कहां कहां शराब सप्लाई की जा रही थी.