ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों में शराब बांटने वाला गिरफ्तार - दादरी थाना पुलिस नोएडा

ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा ने एक शराब तस्कर/वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से 5 पेटी अवैध शराब कुल 250 पव्वे सतरंगी संतरा हरियाणा मार्का व तमंचा, कारतूस और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं.

accused arrested for distributing liquor during election campaign in greater noida
शराब बांटने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 9:57 AM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने एसटीएफ नोएडा यूनिट के साथ थाना क्षेत्र के नगला नैयनसुख के पास से एक ऐसे शातिर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी भाभी के चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने का लालच देकर उन्हें शराब बांटने का काम कर रहा था. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद हुए हैं, जो उसके जरिए वोटरों के बीच बांटा जाना था.

शराब बांटने वाला गिरफ्तार

आरोपी को कुछ दिन पूर्व जब शराब बांटे जाने की सूचना पर पुलिस पकड़ने आई, तो वह फायर करके मौके से फरार हो गया था. पुलिस तब से लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आरोपी के सगे भाई रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर मनोज की पत्नी लड़ रही है. जिसे जिताने का के लिए पैसे और शराब बांटी जा रही थी.

शराब बांटते एक आरोपी गिरफ्तार


पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ मुक्की के रुप में हुई है. जो दादरी का ही रहने वाला है. अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की 11 अप्रैल को ग्राम नगला नैनसुख में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने पक्ष में वोट डलवाने को लेकर गांव के लोगों को अवैध शराब बांट रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर वह फायर कर मौके से भाग गया था. आरोपी द्वारा मतदाताओं को बांटने हेतु लाई गई अवैध शराब 5 पेटी हरियाणा मार्का को बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर आईपीसी धारा 307 और धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें:-दादरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

पंचायती चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए उनके बीच जाकर शराब बांटने का काम करने वाले एक वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी 11 अप्रैल से फरार चल रहा था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब बांटने का काम इसके जरिए किया जा रहा है. जिसके बाद छापा मारकर इसको पकड़ा गया है. इसके पास से अवैध शराब, तमंचा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पकड़ा शराब तस्कर

वही पकड़ा गया आरोपी अभियुक्त रणदीप भाटी गैंग के शूटर शातिर अपराधी मनोज का सगा भाई है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. आरोपी से बरामद जामा तलाशी के 10 हजार रुपये अपनी भाभी के चुनाव प्रचार हेतु मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाये जा रहे थे. आरोपी मुकेश उर्फ मुक्की से बरामदा शराब की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी थाना पुलिस ने एसटीएफ नोएडा यूनिट के साथ थाना क्षेत्र के नगला नैयनसुख के पास से एक ऐसे शातिर वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी भाभी के चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में वोट देने का लालच देकर उन्हें शराब बांटने का काम कर रहा था. आरोपी के पास से पैसे भी बरामद हुए हैं, जो उसके जरिए वोटरों के बीच बांटा जाना था.

शराब बांटने वाला गिरफ्तार

आरोपी को कुछ दिन पूर्व जब शराब बांटे जाने की सूचना पर पुलिस पकड़ने आई, तो वह फायर करके मौके से फरार हो गया था. पुलिस तब से लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आरोपी के सगे भाई रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर मनोज की पत्नी लड़ रही है. जिसे जिताने का के लिए पैसे और शराब बांटी जा रही थी.

शराब बांटते एक आरोपी गिरफ्तार


पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश उर्फ मुक्की के रुप में हुई है. जो दादरी का ही रहने वाला है. अभियुक्त मुकेश उर्फ मुक्की 11 अप्रैल को ग्राम नगला नैनसुख में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में अपने पक्ष में वोट डलवाने को लेकर गांव के लोगों को अवैध शराब बांट रहा था. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर वह फायर कर मौके से भाग गया था. आरोपी द्वारा मतदाताओं को बांटने हेतु लाई गई अवैध शराब 5 पेटी हरियाणा मार्का को बरामद किया गया. जिसके सम्बन्ध में थाना दादरी पर आईपीसी धारा 307 और धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत है.

ये भी पढ़ें:-दादरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा फरार

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

पंचायती चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए उनके बीच जाकर शराब बांटने का काम करने वाले एक वांछित आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी 11 अप्रैल से फरार चल रहा था. मुखबिर से सूचना मिली थी कि शराब बांटने का काम इसके जरिए किया जा रहा है. जिसके बाद छापा मारकर इसको पकड़ा गया है. इसके पास से अवैध शराब, तमंचा बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: पंचायती चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट, पकड़ा शराब तस्कर

वही पकड़ा गया आरोपी अभियुक्त रणदीप भाटी गैंग के शूटर शातिर अपराधी मनोज का सगा भाई है, जिसकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही है. आरोपी से बरामद जामा तलाशी के 10 हजार रुपये अपनी भाभी के चुनाव प्रचार हेतु मतदाताओं में बांटने के लिए ले जाये जा रहे थे. आरोपी मुकेश उर्फ मुक्की से बरामदा शराब की कीमत लगभग 15 हजार रुपये है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.