ETV Bharat / crime

AATS ने 22 कार्टन अवैध शराब सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया - अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार से (AATS) स्टाफ की टीम ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार (Interstate smugglers arrested) कर उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद (Illegal liquor seized) किया है. इनकी पहचान सौरव सिंह और विवेक सिंह के रूप में की गई है. दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.

22 कार्टन अवैध शराब सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया
22 कार्टन अवैध शराब सहित दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के Anti-Auto Theft Squad (AATS) स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति के मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और 22 कार्टन हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद (Illegal liquor seized) की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी सौरव सिंह और विवेक सिंह के रूप में की गई है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर और इटावा जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :- दक्षिणी दिल्ली: 1200 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर बनाई गई थी टीम : साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ने AATS स्टाफ इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें एएसआई देशराज, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, कमल प्रकाश, नरेंद्र कॉन्स्टेबल पवन और संदीप कुमार को शामिल किया गया. ये टीम क्षेत्र में लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि संगम विहार गुप्ता कॉलोनी में कुछ अवैध शराब आपूर्तिकर्ता शराब को लेकर आने वाले हैं.

दो तस्कर भागे, दो मोटरसाइकिलें बरामद: मिली जानकारी के अनुसार टीम में संगम विहार गुप्ता कॉलोनी के पास जाल बिछाया गया, जहां दो मोटरसाइकिल पर चार आरोपी आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने तुरंत उनमें से दो को पकड़ लिया. दो जंगल में भागने में सफल हो गए. दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. 22 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक सिंह और सौरव सिंह के रूप में हुई दोनों ही संगम बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में अवैध शराब के साथ अर्धसैनिक बल का जवान गिरफ्तार

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के Anti-Auto Theft Squad (AATS) स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब की आपूर्ति के मामले में दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और 22 कार्टन हरियाणा ब्रांड की अवैध शराब बरामद (Illegal liquor seized) की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली के संगम विहार निवासी सौरव सिंह और विवेक सिंह के रूप में की गई है. दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर और इटावा जिले के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :- दक्षिणी दिल्ली: 1200 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर बनाई गई थी टीम : साउथ दिल्ली के डीसीपी चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिणी जिले में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए एसीपी ने AATS स्टाफ इंस्पेक्टर उमेश यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसमें एएसआई देशराज, अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप यादव, कमल प्रकाश, नरेंद्र कॉन्स्टेबल पवन और संदीप कुमार को शामिल किया गया. ये टीम क्षेत्र में लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच एक गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि संगम विहार गुप्ता कॉलोनी में कुछ अवैध शराब आपूर्तिकर्ता शराब को लेकर आने वाले हैं.

दो तस्कर भागे, दो मोटरसाइकिलें बरामद: मिली जानकारी के अनुसार टीम में संगम विहार गुप्ता कॉलोनी के पास जाल बिछाया गया, जहां दो मोटरसाइकिल पर चार आरोपी आते हुए दिखाई दिए. पुलिस टीम ने तुरंत उनमें से दो को पकड़ लिया. दो जंगल में भागने में सफल हो गए. दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. 22 कार्टन अवैध शराब के बरामद किए गए. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विवेक सिंह और सौरव सिंह के रूप में हुई दोनों ही संगम बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में अवैध शराब के साथ अर्धसैनिक बल का जवान गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.