नई दिल्ली: रोहिणी जिले के कराला इलाके में गुरुवार देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक कार सवार युवक पर अंधाधुंध गोली चला कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलावस्था में उसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिसके बाद पुलिस ने वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. जिससे आरोपियों की पहचान हो सके. शुरुआती जांच में पुलिस इस पूरे मामले को गैंगवार और जमीन विवाद से जोड़कर देख रही है.
हथियारबंद बदमाशों ने चलाई गोलियां
सूत्रों की माने तो इस हमले के पीछे दिल्ली की कुख्यात गोगी गैंग का भी हाथ होने की बात सामने आ रही है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस को मौके से कारतूस के खोल बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक म्रतक की पहचान कराला निवासी कुलवीर के रूप में हुई है. वह कराला इलाके में परिवार के साथ रहता था.
गुरुवार रात कुलवीर किसी काम से अपनी जीप से निकला था. जब वह रामा विहार मैन चौक के पास पहुंचा, तो उसे अज्ञात 4-5 हथियारबंद बदमाशों ने जबरन रोक लिया. जिसपर पास से दो से तीन पिस्तौल से गोलियां चलाई. जिसके बाद आरोपी मौका ए वारदात से फरार हो गए.
ये भी पढे़ं:-रुपेश सिंह मर्डर केस: पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने उठाए सवाल
फिलहाल पुलिस गैंगवार और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. साथ ही अलग-अलग पहलुओं से भी पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है. जिससे जल्द से जल्द हमलावरों का पता चल सके, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं.