नई दिल्लीः इस कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों को जान बचाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मौके का फायदा उठाकर कुछ लोगों द्वारा खूब ब्लैक मार्केटिंग की जा रही है. ऐसे ही एक मामले में रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में आउटर-नॉर्थ के स्पेशल स्टाफ ने एक शख्स को पकड़ा है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर
स्पेशल स्टाफ ने ट्रैप लगा पकड़ा
आउटर-नॉर्थ जिले के डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, स्पेशल स्टाफ के एसआई जयवीर, एसआई संदीप और कांस्टेबल विकास की टीम ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के कालाबाज़ारी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे पुलिस ने ट्रैप लगाकर पकड़ा. उसकी पहचान कपिल देव के रूप में हुई है. वह सराय काले खां का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के पास से 2 रेमडेसीवर इंजेक्शन बरामद किये हैं.
सूत्रों से मिली सूचना पर दबोचा
पुलिस ने सूत्रों से मिली कालाबाज़ारी की सूचना पर कस्टमर बनकर उसके व्हाट्सएप नंबर पर कांटेक्ट किया. उससे 2 इंजेक्शन की मांग की. इस पर आरोपी ने दो इंजेक्शन की कीमत 1 लाख रुपये बताया. पुलिस ने आरोपी को रोहिणी में इंजेक्शन डिलीवर करने को कहा. वहां पुलिस ने आरोपी को इंजेक्शन सहित दबोच लिया.
महामारी का फायदा उठा कर बनाना चाहता था पैसा
पुलिस ने बताया कि आरोपी मेडिकल शॉप चलता है. ज्यादा पैसा कमाने की नीयत से आरोपी लाईफ सेविंग रेमडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाज़ारी करने लगा. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.