ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पंचायत का तुगलकी फरमान, युवकों को पहनाई गई जूते की माला - ग्रेटर नोएडा दादरी पुलिस स्टेशन

ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया गया. जिसको लेकर लड़की के परिवार ने पुलिस में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस की कार्रवाई न करने के बाद गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई. जिसमें आरोपी लड़को को सजा सुनाई गई और जूतों का हार बनाकर पहनाया गया. जिसका वीडियो भी वायरल किया गया.

panchayat
पंचायत का फरमान
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:50 AM IST

Updated : May 17, 2021, 4:31 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें दो युवकों ने एक लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया. इसी को लेकर बुलाई गई पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाते हुए पंचायत में ही दोनों लड़कों को जमकर पीटा गया. साथ ही गले में जूतों की माला डालकर उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया.

युवकों को पहनाई गई जूते की माला

इतना ही नहीं इसके बाद दोनों लड़कों का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए.

दोनों लड़को को सुनाई सजा

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दोनों युवक कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. मामला दादरी कस्बे के नई आबादी मोहल्ले का है. जहां एक लड़की के परिवार की तरफ दोनों लड़को पर आरोप लगाया गया कि इन दोनों ने उनकी लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया है. जिससे उनकी समाज मे बदनामी हो रही है.

उन्होंने इसकी शिकायत दादरी थाना में की, लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई.

ये भी पढ़ें:-वायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !

पंचायत के सामने दोनों लड़के और उनके मां-बाप बुलाया गया. जिन्हें आरोपी बनाकर जमीन पर बैठाया गया. इसके बाद इनके खिलाफ पंचायत ने बाकायदा मुकदमें की सुनवाई शुरु की गई और दोनों लड़को को दोषी करार दे दिया गया. दोनों लड़को को पीटने और जूतों की माला पहना कर सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया गया. पूरी घटना का विडियो बनाकर उसे वायरल भी किया गया.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: वायरल वीडियो मामले को लेकर पुलिस ने कहा- प्रॉपर्टी विवाद का है मामला

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो और पीड़ितों के जरिए की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा: दादरी थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें दो युवकों ने एक लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया. इसी को लेकर बुलाई गई पंचायत में तुगलकी फरमान सुनाते हुए पंचायत में ही दोनों लड़कों को जमकर पीटा गया. साथ ही गले में जूतों की माला डालकर उनका सामाजिक बहिष्कार किया गया.

युवकों को पहनाई गई जूते की माला

इतना ही नहीं इसके बाद दोनों लड़कों का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए और मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गए.

दोनों लड़को को सुनाई सजा

वायरल वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि दोनों युवक कान पकड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. मामला दादरी कस्बे के नई आबादी मोहल्ले का है. जहां एक लड़की के परिवार की तरफ दोनों लड़को पर आरोप लगाया गया कि इन दोनों ने उनकी लड़की के फोटो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया है. जिससे उनकी समाज मे बदनामी हो रही है.

उन्होंने इसकी शिकायत दादरी थाना में की, लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्रवाई नहीं की, तो गांव के कुछ प्रभावशाली लोगों ने मिलकर पंचायत बुलाई.

ये भी पढ़ें:-वायरल वीडियो: मरीजों को मृत छोड़ डॉक्टर फरार और परिजन रोते बिलखते रहे !

पंचायत के सामने दोनों लड़के और उनके मां-बाप बुलाया गया. जिन्हें आरोपी बनाकर जमीन पर बैठाया गया. इसके बाद इनके खिलाफ पंचायत ने बाकायदा मुकदमें की सुनवाई शुरु की गई और दोनों लड़को को दोषी करार दे दिया गया. दोनों लड़को को पीटने और जूतों की माला पहना कर सामाजिक बहिष्कार का फरमान सुनाया गया. पूरी घटना का विडियो बनाकर उसे वायरल भी किया गया.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: वायरल वीडियो मामले को लेकर पुलिस ने कहा- प्रॉपर्टी विवाद का है मामला

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा का क्या है कहना

इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो और पीड़ितों के जरिए की गई शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 17, 2021, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.