नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे जेवर टोल प्लाजा पर वीकेंड के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा बड़ी पहल की गई है, जिसके चलते जहां पहले यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्लाजा पर पहले 8 लाइन फास्टट्रैक की गई, उसके बाद 12 लाइनों को फास्ट ट्रैक किया गया था, लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर 24 लाइन फास्ट ट्रैक की बनाई गईं ताकि जाम न लग सके. इसके साथ ही टोल प्लाजा से 100 मीटर पहले ही जिन गाड़ियों में फास्ट ट्रैक नहीं होगा उनको केस लाइन में ट्रांसफर करने की लिए अलग से बूथ बनाए जा रहे हैं.
ग्रेटर नोएडा जेवर टोल प्लाजा पर वीकेंड के दौरान बड़ी तादात में लोग दिल्ली और गाजियाबाद से यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए मथुरा और आगरा जाते थे, जिसके चलते वीकेंड के दौरान जेवर टोल प्लाजा पर जाम लग जाता था, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसको लेकर यमुना अथॉरिटी के द्वारा पहले एक्सप्रेस वे पर लगे टोल प्लाजा पर 8 लाइनों को फास्ट ट्रैक किया गया, जिसे बढ़ाकर 12 कर दी गई.
इसके बावजूद भी जब जाम से निजात नहीं पाया जा सका, तो यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा पहल करते हुए अब 24 टोल बूथ बनाए गए हैं ताकि जाम की स्थिति न बन सके. इसके साथ ही जिन वाहनों पर फास्ट ट्रैक नहीं लगा होगा, उनके लिए टोल प्लाजा से पहले 100 मीटर पहले ही उन वाहनों को केस लाइन में भेजा जा सके. इसके साथ ही टोल प्लाजा पर सेपरेट लाइन बनाई जा रही है ताकि लोग आसानी से टोल प्लाजा पार कर अपनी मंजिल तक पहुंच सकें. अधिकारियों का कहना है कि लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए शुरुआत की जा चुकी है और जल्द ही इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं जाम से लोगों को भी निजात मिल पाएगी और आसानी से वह अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप