ETV Bharat / city

आम बजट 2021-22 से खुश नहीं हैं मजदूर, बताया अमीरों का बजट - आम बजट 2021-22

मजदूर नेताओं का कहना है कि उद्योगपतियों से लेकर बीजेपी से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बजट पेश किया गया है. इस बजट में कहीं पर भी मजदूरों, किसानों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचा गया है. यह बजट उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और उन्हें खुश करने का बजट है.

general budget 2021 and 2022  general budget 2021-22  general budget 2021-22 Workers reaction  Workers reaction general budget 2021-22
आम बजट 2021-22 कर्मचारी प्रतिक्रिया आम बजट 2021-22
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 10:13 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट 2021-22 पेश किया. इस लेकर नोएडा के मजदूर नेताओं और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस बजट में उम्मीद थी कि मजदूरों और किसानों से संबंधित कुछ अच्छा आएगा, लेकिन सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों को खुश करने के लिए इस बजट को पेश किया है. हमारे लिए इस बजट में कुछ है ही नहीं.

'सरकार ने बजट में हमें क्या दिया है'


'सरकार ने उद्योगपतियों के लिए पेश किया बजट'

सोमवार को पेश किए गए आम बजट पर पूरे देश के हर वर्ग की नजर बनी हुई थी. ईटीवी भारत ने बजट पेश होने के बाद नोएडा के कुछ मजदूर नेताओं से बातचीत की. मजदूर नेताओं का कहना है कि उद्योगपतियों से लेकर बीजेपी से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बजट पेश किया गया है. इस बजट में कहीं पर भी मजदूरों, किसानों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचा गया है. उद्योगपतियों को लाभ और उन्हें खुश करने का यह बजट है. इस बजट को पेश करके यह साबित कर दिया कि सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है.


'सरकार ने बजट में हमारे लिए कुछ नहीं सोचा'

नोएडा के कुछ कंपनी कर्मचारियों ने आम बजट के बारे में कहा कि सरकार के इस बजट में मजदूरों या कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी उम्मीद थी कि सरकार उनके बारे में भी सोचेगी और कुछ अच्छा बजट पेश करेगी. ताकि महामारी के दौर में बदहाली पर आए. मजदूरों और किसानों को कुछ लाभ मिलेगा, लेकिन सरकार ने आम बजट में हमारे बारे में कुछ सोचा ही नहीं है. कंपनी कर्मचारी राजेश का कहना है कि बजट हमारे समझ से परे है कि सरकार ने हमें इस बजट में क्या दिया है.

नई दिल्ली/नोएडा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश का आम बजट 2021-22 पेश किया. इस लेकर नोएडा के मजदूर नेताओं और कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस बजट में उम्मीद थी कि मजदूरों और किसानों से संबंधित कुछ अच्छा आएगा, लेकिन सरकार ने सिर्फ उद्योगपतियों को खुश करने के लिए इस बजट को पेश किया है. हमारे लिए इस बजट में कुछ है ही नहीं.

'सरकार ने बजट में हमें क्या दिया है'


'सरकार ने उद्योगपतियों के लिए पेश किया बजट'

सोमवार को पेश किए गए आम बजट पर पूरे देश के हर वर्ग की नजर बनी हुई थी. ईटीवी भारत ने बजट पेश होने के बाद नोएडा के कुछ मजदूर नेताओं से बातचीत की. मजदूर नेताओं का कहना है कि उद्योगपतियों से लेकर बीजेपी से जुड़े लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बजट पेश किया गया है. इस बजट में कहीं पर भी मजदूरों, किसानों और मध्यम वर्ग के बारे में नहीं सोचा गया है. उद्योगपतियों को लाभ और उन्हें खुश करने का यह बजट है. इस बजट को पेश करके यह साबित कर दिया कि सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर चल रही है.


'सरकार ने बजट में हमारे लिए कुछ नहीं सोचा'

नोएडा के कुछ कंपनी कर्मचारियों ने आम बजट के बारे में कहा कि सरकार के इस बजट में मजदूरों या कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को काफी उम्मीद थी कि सरकार उनके बारे में भी सोचेगी और कुछ अच्छा बजट पेश करेगी. ताकि महामारी के दौर में बदहाली पर आए. मजदूरों और किसानों को कुछ लाभ मिलेगा, लेकिन सरकार ने आम बजट में हमारे बारे में कुछ सोचा ही नहीं है. कंपनी कर्मचारी राजेश का कहना है कि बजट हमारे समझ से परे है कि सरकार ने हमें इस बजट में क्या दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.