नई दिल्ली/नोएडा: मिक्सन बिल्डर की साइट पर किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान किसान यूनियन के कार्यकर्ता बिल्डर के साइट ऑफिस में पहुंच गए और नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि बिल्डर धोखाधड़ी कर रहे हैं और एक ही फ्लैट को दो लोगों को बेचा रहा है. उसी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया.
किसान एकता संघ युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीस प्रधान ने बताया कि पिछले साल मैंने एक विला मिग्सन में बुक किया था. उन्होंने कई बार मुझसे पैसे मांगें जो मैंने जमा कर दिए. करीब 35 लाख रुपए वो एडवांस में दे चुके हैं. उसके बाद मैंने लोन के लिए अपने कागजात भी मिक्सन के ऑफिस में दे दिए. लेकिन जब मैं यहां आया तो मुझे पता चला कि यहां पर काम चल रहा है. मैंने पूछा तो मुझे बताया गया कि मेरा विला इन्होंने ने किसी और के नाम अलॉट हो चुका है.
इसे भी पढ़ें:आया नगर में सरकारी स्कूल के बाहर स्थानीय लोगों का प्रदर्शन
वनीस प्रधान ने बताया कि जब उन्होंने कंपनी के जनरल मैनेजर से इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि आपके द्वारा बुक किया हुआ 117 नम्बर विला किसी अन्य के नाम पर अलॉट हो गया है. 35 लाख रुपए देने के बाद उन्होंने खुद को ठगा महसूस किया और उसके बाद किसान यूनियन को इसकी जानकारी दी.
किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता इकठा होकर मिग्सन की साइट पर पहुंचे और जमकर हंगामा काटा. इस दौरान यह लोग ऑफिस में घुस गए और धरने पर बैठ गए. बिल्डर द्वारा एक दिन का समय इनको दिया गया. उन्होंने कहा कि जल्द आपका समाधान कर दिया जाएगा.
किसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि बिल्डर द्वारा निवेशकों के साथ धोखा किया जा रहा है. मिग्सन बिल्डर का अलॉटमेंट कैंसिल हो चुका है, लेकिन उसके बावजूद यह लोगों को अपने फ्लैट बेच रहा है.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इसका अलॉटमेंट कैंसिल कर दिया है. अगर कोई भी इस के प्रोजेक्ट में फ्लैट लेगा तो उसका रजिस्ट्री नहीं होगी. इसके बावजूद यह लोगों को गुमराह करके इस तरह से कार्य कर रहे हैं.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप