नई दिल्ली/नोएडा: सरकार भले ही स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति सबको पता है. लोगों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर पहुंचीं महिला तीमारदारों ने CMO के हाथ जोड़े, पैर पकड़े ताकि उन्हें इंजेक्शन दे उनके पति की जान बचाई जाए.
ये भी पढ़ें:-श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार
महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाया
आलम ये है कि मरीज़ के परिजन CMO डॉक्टर दीपक ओहरी के पैर पड़ मरीज़ की सांसें मांग रहे हैं. ये तस्वीरें मरीजों का दर्द बयां कर रही हैं. ऐसे में मालूम पड़ता है कि वाकई सभी दावे खोखले हैं. इसी कड़ी में CMO दफ्तर पहुंची एक महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आये तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करा जेल भेज देंगे.
ये भी पढ़ें:-बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल