ETV Bharat / city

रेमेडिसविर के लिए CMO के पकड़े पैर, महिलाओं को मिली जेल भेजने की चेतावनी - नोेएडा CMO ऑफिस

नोएडा के CMO दफ्तर रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए पहुंची महिलाओं ने CMO के हाथ जोड़, पैर पकड़ लिया. महिलाओं का कहना है कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आयीं तो उन्हें जेल भेज देंगे.

women reached cmo office for remidisivr injection in noida
CMO के पैर पकड़ी महिला
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 8:00 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकार भले ही स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति सबको पता है. लोगों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर पहुंचीं महिला तीमारदारों ने CMO के हाथ जोड़े, पैर पकड़े ताकि उन्हें इंजेक्शन दे उनके पति की जान बचाई जाए.

CMO ऑफिस इंजेक्शन मांगने पहुंची महिलाओं ने CMO के पकड़े पैर


ये भी पढ़ें:-श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार

महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाया

आलम ये है कि मरीज़ के परिजन CMO डॉक्टर दीपक ओहरी के पैर पड़ मरीज़ की सांसें मांग रहे हैं. ये तस्वीरें मरीजों का दर्द बयां कर रही हैं. ऐसे में मालूम पड़ता है कि वाकई सभी दावे खोखले हैं. इसी कड़ी में CMO दफ्तर पहुंची एक महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आये तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करा जेल भेज देंगे.

ये भी पढ़ें:-बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल

नई दिल्ली/नोएडा: सरकार भले ही स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा कर रही हो, लेकिन मौजूदा स्थिति सबको पता है. लोगों के आंसू उनका दर्द बयां कर रहे हैं. रेमेडेसीवर इंजेक्शन के लिए CMO दफ्तर पहुंचीं महिला तीमारदारों ने CMO के हाथ जोड़े, पैर पकड़े ताकि उन्हें इंजेक्शन दे उनके पति की जान बचाई जाए.

CMO ऑफिस इंजेक्शन मांगने पहुंची महिलाओं ने CMO के पकड़े पैर


ये भी पढ़ें:-श्मशान का हाल: न लकड़ियां, न कोई इंतजाम, कैसे करें अंतिम संस्कार

महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाया

आलम ये है कि मरीज़ के परिजन CMO डॉक्टर दीपक ओहरी के पैर पड़ मरीज़ की सांसें मांग रहे हैं. ये तस्वीरें मरीजों का दर्द बयां कर रही हैं. ऐसे में मालूम पड़ता है कि वाकई सभी दावे खोखले हैं. इसी कड़ी में CMO दफ्तर पहुंची एक महिला तीमारदार ने CMO पर आरोप लगाते हुए कहा कि CMO उन्हें धमकी दे रहे हैं कि दोबारा इंजेक्शन मांगने दफ्तर आये तो उन्हें पुलिस से गिरफ्तार करा जेल भेज देंगे.

ये भी पढ़ें:-बैंकॉक से 18 ऑक्सीजन टैंकर और फ्रांस से 21 प्लांट मंगा रही दिल्ली सरकार: केजरीवाल

Last Updated : Apr 28, 2021, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.