नई दिल्ली/नोएडा: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साेमवार काे नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला में स्थानीय महिलाओं के साथ डीसीपी महिला सुरक्षा और एडिशनल डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा महिला जागरुकता एवं सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां उपस्थित महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा. कार्यक्रम में आई महिलाओं ने महिला संबंधी अपराधों के बारे में साझा किया. इस मौके पर डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने उन्हें आश्वस्त किया कि कभी भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है.
महिलाओं को डीसीपी महिला सुरक्षा द्वारा नारा दिया गया कि 'सहना नहीं अब कहना है' जिसे महिलाओं ने ऊंचे स्वर में दोहराने का काम किया. डीसीपी महिला सुरक्षा ने महिलाओं को जागरूक करते हुए किसी भी परिस्थिति और स्थिति में मदद के लिए पुलिस हेल्पलाइन नंबर या महिला सुरक्षा नंबर पर तत्काल कॉल करने की सलाह दी. जागरूकता कार्यक्रम में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने उपस्थित महिलाओं को अपने हक और घरेलू हिंसा के खिलाफ किस तरह से सामना करें. सामाजिक रूप से होने वाले अपराध को किस तरह से रोका जाए, इसे भी बताया गया.
इसे भी पढ़ेंः बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नोएडा कमिश्नरेट उठाया बीड़ा
उन्होंने कहा कि हर महिला को अपने हक और सम्मान की रक्षा करने का पूरा अधिकार है. जिसे कोई भी दबा नहीं सकता. समाज में किसी के भी द्वारा अगर कोई गलत कृत्य हाेता है, तो तत्काल उसका विरोध करें. अपराध करने वाले को सबक सिखाने के लिए आगे आए और पुलिस को इसकी जानकारी जरूर दें. पुलिस हमेशा हर महिला का सम्मान करेगी और उन्हें मदद दिलाएगी. महिलाओं के साथ अपराध करने वाले को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वृंदा शुक्ला ने कहा कि गौतम बुध नगर कमिश्नरेट में हर महिला और लड़की की मदद करना हमारा दायित्व है और हम उसे पूरी तरह निर्वहन करने का आश्वासन देते हैं. किसी भी महिला के साथ अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.
![नोएडा के सेक्टर 5 स्थित हरौला में आयाेजिय कार्यक्रम में माैजूद महिलाएं.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-gbn-01-women-day-vis-dl10007_07032022193828_0703f_1646662108_207.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप