नई दिल्ली/नोएडा: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के नगला हुकुम सिंह गांव में रास्ते के विवाद में एक महिला ने खुद को आग लगा ली. दरअसल महिला दूसरे पक्ष को उसे जलाने के आरोप में फंसाना चाहती थी, लेकिन पूरे मामला वीडियो रिकॉर्ड हो गया. खुद को आग लगाने वाली महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
राजस्व विभाग ने दी थी इजाजत
समुद्री पत्नी किशन दूसरी पार्टी के कर्मवीर को आम रास्ते पर दरवाजा नहीं लगाने दे रही थी. आम रास्ते पर कर्मवीर भी अपना दरवाजा करना चाहता था, लेकिन किशन लाल उसे दरवाजा लगाने नहीं दे रहा था. राजस्व की टीम ने भी एक महीने पहले मौके पर पैमाइश की थी. राजस्व की टीम ने बताया था कि यह आम रास्ता है. इसलिए कर्मवीर रास्ते की दरवाजा लगा सकता है.
बेटे ने बना लिया वीडियो
गुरुवार को कर्मवीर आम रास्ते पर अपना दरवाजा निकाल रहा था तो किशन लाल उस दरवाजे को नहीं निकालने दे रहा था. इसलिए उस दरवाजे को रोकने के लिए उन लोगों को फंसाने के लिए किशन लाल की पत्नी समुद्री देवी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली, लेकिन कर्मवीर के लड़के ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. आग से समुद्री देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. पहले तो समुद्री देवी को जेवर के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन बाद में उसे दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.