नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दिल्ली में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला किया है. सिंह का कहना है कि BJP दिल्ली में अपराध रोकने में पूरी तरह असफल रही है, और इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अरविंद केजरीवाल पर हमला कराने के लिए गुंडों का सहारा ले रही है.
संजय सिंह ने कहा कि "देश की राजधानी दिल्ली में जहां दुनिया भर से लोग आते हैं, वहां आज गलीयों में गैंगवार और वसूली की घटनाएं हो रही हैं." उन्होंने कहा कि BJP की यह घिनौनी राजनीति अब दिल्ली और देश के लोगों के सामने आ चुकी है. “समय आने पर जनता इसका जवाब जरूर देगी,”
VIDEO | " law and order has collapsed in delhi because of bjp. delhi is our national capital where people from across the world come, it is a place where the pm, the cm and all other ministers live. but a gang-war is going on in delhi and women are being killed and raped. in… pic.twitter.com/RDKvktjrxb
— Press Trust of India (@PTI_News) November 27, 2024
संजय सिंह ने यह भी बताया कि उन्होंने बुधवार को राज्यसभा में दिल्ली की खस्ताहाल कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नोटिस दिया है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को सड़कों से लेकर सदन तक उठाने का साहस दिखाएगी. उनके अनुसार, "दिल्ली में विदेशी राजदूत, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद रहते हैं. फिर भी यहां सड़कों पर गैंगवार हो रहे हैं, व्यापारियों को गोली मारकर वसूली की जा रही है, और महिलाओं के खिलाफ हिंसा हो रही है."
यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने संभल हिंसा का मामला राज्यसभा में उठाने की मांग की
हाल ही में नांगलोई में एक 41 वर्षीय व्यक्ति की चाकू से हत्या की घटना के बाद संजय सिंह ने कहा कि जब केजरीवाल शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए वहां पहुंचे, तो BJP सांसद ने अपने समर्थकों के साथ गुंडागर्दी की. इस पर Singh का कहना था कि "BJP एक ओर जहां अपराध को रोकने में विफल हो रही है, वहीं दूसरी ओर वे अरविंद केजरीवाल पर हमले करवाकर राजनीति कर रही हैं."
इस मामले में आप नेता और विधायक रघुविन्दर शौकीन ने भी अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “आज केजरीवाल नांगलोई में एक अपराध पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे. पूरे इलाके को BJP के गुंडों ने घेर लिया है और पुलिस तमाशा देख रही है. यदि केजरीवाल जी को कुछ हुआ, तो दिल्ली पुलिस और अमित शाह जी ही जिम्मेदार होंगे.”
यह भी पढ़ें- सांसद संजय सिंह ने अडानी के मामले पर चर्चा के लिए राज्यसभा में दिया नोटिस