नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का सितम और बढ़ गया है. पिछले दो दिनों से रिकॉर्डतोड़ सर्दी के बीच शीतलहर ने पूरे उत्तर भारत को अपने चपेट में ले लिया है. बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन बढ़ गई है. नोएडा का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
350 पार पहुंचा AQI
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 352, ग्रेटर नोएडा का 344, दिल्ली का 325, और गाजियाबाद का 352 पहुंच चुका है. वहीं गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर नर्सरी से लेकर क्लास 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की छुट्टी कर दी है. उत्तर प्रदेश में सर्दी से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिन में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.